ETV Bharat / city

पवन सिंह की टूटी शादी तो अक्षरा सिंह बोलीं- ‘अब किसका घर जलाओगे’

author img

By

Published : May 2, 2022, 8:01 PM IST

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल हैं अब किसका घर जलाओगे (ab kiska ghar jalaoge). गाने को अक्षरा सिंह और कई अन्य कलाकारों के साथ फिल्माया गया है. इस गाने को अक्षरा सिंह ने ही आवाज भी दी है. देखें

अक्षरा सिंह का नया गाना
अक्षरा सिंह का नया गाना

पटना: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह दर्शकों के दिलों पर भले राज करते हों, लेकिन विवाद है कि उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेता है. अब पवन सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से भी तलाक मांग रहे हैं. पवन सिंह ने आरा व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक के लिए आवेदन किया है. ऐसे में जहां एक तरफ पवन सिंह की जिंदगी में उथलपुथल मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरह एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh New Song) का एक नया गाना 'अब किसका घर जलाओगे' (Ab Kiska Ghar Jalaoge) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE : पवन-खेसारी पर भड़की अक्षरा, कहा- 'खाली लाइवे आएंगे... कि कुछ करबो करेंगे'

अक्षरा सिंह का ये गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है. इस गाने में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह रोती हुई नजर आ रही है. उनका ये गाना प्यार में मिले धोखे पर आधारित है. इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के लिरिक्स को ऋषि ग्वाला ने लिखा है. म्यूजिक अविनाश झा का है. इस गाने को अब तक लाखों लोग देख चुके है. यह गाना अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रहा है.

गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, 'हमको तो रुला ही चुके कितनों को रुलाओगे..बोलो अब किसका घर जलाओगे…' गाने में अक्षरा सिंह काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में अक्षरा सिंह अपने बॉयफ्रेंड की शादी में जाती हैं. वहां वो स्टेज पर जाकर बुके देती हैं और शादी की बधाई देती हैं. स्टेज के नीचे जब आती हैं तो उनकी आंखों से आंसू आ जाते हैं. फिअक्षरा सिंह का ये गाना अब पवन सिंह पर कटाक्ष करता दिखाई पड़ रहा है. जो ऐसे मौके पर सामने आया जब पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें : खेसारी-अक्षरा का रोमांस देख हो जाएंगे 'पानी-पानी', सर्दी में होगा गरमी का एहसास

अक्षरा ने लगाए थे गंभीर आरोप : पवन सिंह की यह दूसरी शादी है, इससे पहले पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने सुसाइड कर लिया था. तब भी पवन सिंह के पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सवाल खड़े हुए थे. हालांक पहली पत्नी की मौत के बाद पवन सिंह के अकेलेपन के समय अक्षरा सिंह का सहारा मिला. दोनों ने कई बार सार्वजनिक मंच से अपने रिश्ते को कबूल भी किया लेकिन अचानक ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. इसके बाद पवन सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी. जिसके बाद अक्षरा ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया. इतना ही नहीं उन्होंने पवन सिंह पर मारपीट करने और जाने से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें : बाइक पर अक्षरा सिंह निकल पड़ीं आरा : ‘सोन के पानी से निखरेला जवानी ऐ ही आखिर आरा जानी...’

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.