ETV Bharat / city

तेज प्रताप के करीबी आकाश बोले- अब सामंतवादी विचारधारा पर चल रही है RJD

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 5:15 PM IST

Akash Yadav
Akash Yadav

कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के करीबी रहे आकाश यादव अब लोजपा में शामिल हो चुके हैं. आज पटना लौटने पर उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. विस्तृत जानने के लिए पढ़ें ये खबर.

पटना: हाल ही में छात्र राजद (RJD) का दामन छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के छात्र जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अकाश यादव (Akash Yadav) आज पहली बार पटना आए. पटना आने पश्चात उन्होंने पार्टी कार्यालय में छात्र आरजेडी विंग के दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया समेत कई जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने लोजपा का दामन थामा. पटना एयरपोर्ट से लेकर लोजपा कार्यालय तक भारी संख्या में छात्रों ने उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: JDU विधायक ने लालू यादव को बताया लाफिंग बुद्धा, कहा- जोकरई से जुटती थी भीड़, तेजस्वी भी उसी राह पर

मीडिया से बातचीत के दौरान छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव ने कहा कि पार्टी का विस्तार करने के साथ-साथ लोजपा को मजबूती प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है. आकाश यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि जितने भी लोग छात्रों का इस्तेमाल करते हैं, उनके खिलाफ युवा भी एकजुट होंगे. जो आरजेडी पहले लालू यादव-जेपी-लोहिया के विचारधारा पर चलती थी, आज वहां पर सामंतवादी विचारधारा पर चल रही है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि 17 साल की उम्र से हमने छात्र आरजेडी को अपना समय दिया और सुनहरा समय हमने गुजारा है. आज वही आरजेडी हमें कहती है कि हमने कभी इन्हें अध्यक्ष बनाया ही नहीं था. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने हमारे संघर्षों को 1 मिनट के अंदर फरेबी बता दिया. उन्होंने कहा कि प्रिंस राज और पशुपति पारस ने हमारी जान बचायी है. अगर आज लोजपा नहीं होती तो हम और हमारे जैसे छात्र आरजेडी के नेताओं की राजनीतिक हत्या आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की जाती.

ये भी पढ़ें: गजबे कर रहे तेजस्वी के 'कृष्ण'... पहले पोस्टर में 'अर्जुन' को किया गायब... फिर दूसरे पोस्टर में साथ नजर आया लालू परिवार

उन्होंने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष का हमला करते हुए कहा है कि जब उन्होंने कहा था कि आकाश यादव को कभी मैंने अध्यक्ष बनाया नहीं था तो कैसे आरजेडी ने मुझे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक बनाया था. आकाश यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के साथ हमारा व्यक्तिगत संबंध हमेशा रहेगा. परंतु अब आरजेडी से हमारा कोई रिश्ता नहीं है. आकाश यादव ने कहा कि यहां पर जो लड़ाई है, वह किसी पद को लेकर नहीं है ना ही मैं यहां पर मंत्री, विधायक बनने के लिए आया हूं.

अभी हमारे जैसे नेताओं को संघर्ष करना है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने ही जब साफ तौर पर कह दिया कि हमारा उनसे कोई रिश्ता नहीं है तो वहां पर रुकने का कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता है.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप का नाम सुनते ही भड़के जगदानंद, कहा- बहुत गलत कर रहे हैं आप लोग, कल से घुसने नहीं देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.