ETV Bharat / city

नालंदा: ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों पर गिरी दीवार, एक की मौत 2 घायल

author img

By

Published : May 18, 2022, 9:16 PM IST

नालंदा में एक महिला की मौत हो गई. ईंट भट्ठा पर काम करने वाली एक महिला मजदूर पर दिवार गिर गयी जिससे (Wall Collapses in Nalanda) उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

महिला की मौत
महिला की मौत

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक महिला की मौत (Woman died in Nalanda) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा का दिवार गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिले के राजगीर थाना क्षेत्र चंडीमौ गांव में अचानक ईंट भट्ठा का दीवार गिरने से ये दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: रोड पर उड़ता हुआ ट्रैक्टर आया और महिला को रौंदकर चला गया, हादसा CCTV में कैद

महिला की मौत: घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, बीडीओ, राजगीर थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. गौरतलब है कि चंडीमौ गांव में बाबा ईंट भट्ठा पर दर्जनों मजदूर ईंट बनाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक भट्ठा का दीवार गिर गयी जिसमें दबकर सोनी देवी की मौत हो गई है.

ईंट भट्टा का दिवार गिरने से हुआ हादसा: मृतका सोनी देवी नवादा जिला के हिसुआ की रहने वाली थी. वहीं, जख्मी को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- सुपौल में गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत के बाद बवाल, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें- पटना DM के आदेश पर कब्र से निकाला गया विवाहिता का शव, 28 मार्च को संदेहास्पद हालत में हुई थी मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.