नालंदा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:21 AM IST

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग

नालंदा में शादी समारोह में बीच सड़क पर हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोगों के बीच खड़ा एक युवक ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है. पढ़िए पूरी खबर

नालंदा: बिहार के नालंदा में हर्ष फायरिंग ( Harsh firing in Nalanda ) का मामला सामने आया है. मुजुफ्फरपुर गांव में एक शादी समारोह ( Wedding Ceremony in Nalanda) में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. शादी समारोह में गोली चलाने वाले शख्स की पहचान हो गई है. फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए स्वरूप 'ओमीक्रॉन' के डर से दुनिया भर के देशों ने लगाईं यात्रा पाबंदियां

दरअसल, नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजुफ्फरपुर गांव में अशोक रविदास की पुत्री की शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की गई. घटना 19 नवंबर की है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

वीडियो में फायरिंग करता जो व्यक्ति दिख रहा है उसकी पहचान गांव के ही मिथलेश रविदास के रुप में हुई. इसके अलावा कई और लोग भी अलग-अलग फायरिंग कर रहे थे. सबसे बड़ी बात ये है कि जहां पर यह फायरिंग हो रही है, वहां पर काफी भीड़ भी थी जिसमें बच्चे-बूढ़े और युवक सब शामिल हैं. सवाल यह उठता है कि अगर गलती से गोली आसमान की जगह किसी को लग जाती तो यह खुशी का माहौल गम में तब्दील हो जाता.

ये भी पढ़ें- बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'

ये भी पढ़ें- सहरसा में पहले पुलिस के डर से कर ली शादी, फिर पत्नी की हत्या कर शव को आंगन में दफनाया

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.