ETV Bharat / city

बिहारशरीफ के शहरी इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, दर्जनों मोहल्ले हुए जलमग्न

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:13 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 12:17 PM IST

शहरी इलाके में घुसा बाढ़ का पानी
शहरी इलाके में घुसा बाढ़ का पानी

नालंदा जिले में बाढ़ का पानी घुस गया है. बिहारशरीफ के कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी लगने से खेत में लगी फसल भी बर्बाद हो गईं हैं.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लगातार हो रही बारिश (Rain in Nalanda) और झारखंड से छोड़े गए पानी का असर नालंदा में अब देखने को मिल रहा है. जिला मुख्यालय बिहार शरीफ शहर के दर्जनों मोहल्ले में बाढ़ का पानी (Flood Water Entered in Biharsharif) प्रवेश कर गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण मनुष्यों के साथ-साथ मवेशियों पर भी असर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में अचानक आई बाढ़ ने मचाई तबाही, छह से सात जगहों पर टूटा तटबंध

लोग ऊंचे स्थानों पर अपने अपने मवेशियों को रखने पर मजबूर हो रहे हैं. बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर चुका है. कई जगहों पर मुख्य मार्ग पर पानी आ जाने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बिहार शरीफ शहर के आशानगर, सोहसराय, सलेमपुर, सोहडीह, श्रृंगारहाट, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी आदि मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

देखें वीडियो

इन इलाकों के सैकड़ों मकानों में पानी घुस गया है जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य मार्ग पर भी कई इलाकों में 4 से 5 फीट पानी होने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है.

ये भी पढ़ें- OMG! मोजे में छिपाकर हो रही थी 1000 कारतूसों की तस्करी, नए तरीके से पुलिस भी हैरान

अचानक बाढ़ आने के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोग परेशान नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बाढ़ के कारण खेतों में भी पानी घुस गया है जिसके कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. फसल बर्बाद होने से किसान परेशान और हातास हैं.

ये भी पढ़ें- नाम के लिए बना रखा था चाय-पेड़े की दुकान, पीछे से कर रहा था 'ब्राउन शुगर' की तस्करी

बता दें कि नालंदा जिले में अचानक आई बाढ़ (Nalanda Flood) के कारण छह से सात जगहों पर तटबंध टूट (Embankment Broken) गया है. जिले में सकरी नदी (Sakri River) उफान पर है. जिसके कारण गिरियक, कतरीसराय, बिंद, बिहारशरीफ और रहुई सहित कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिससे सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह जलमग्न हो गया. डीएम ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- नालंदा: पंचाने नदी में आयी बाढ़ से टूटा तटबंध, सैकड़ों बीघे फसल हुई जलमग्न

ये भी पढ़ें- नालंदाः 5 लाख के नकली चप्पलों के साथ दो दुकानदार गिरफ्तार

Last Updated :Oct 2, 2021, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.