ETV Bharat / city

सिविल सर्जन की पिटाई पर गुस्से में अस्पतालकर्मी, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 5:13 PM IST

मुजफ्फरपुर में सिविल सर्जन की पिटाई की जाने पर सदर अस्पताल के कर्मियों ने आक्रोश जताया है. अस्पतालकर्मियों ने सदर अस्पताल के गेट पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर: जिले के औराई में एक्सपायरी दवा का निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह की जमकर पिटाई की गई. इसके खिलाफ चिकित्सक और कर्मचारियों ने शनिवार तक हड़ताल की घोषणा कर दी है. इसके बाद सदर अस्पताल कर्मियों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की.

अस्पतालकर्मियों ने किया सड़क जाम
मुजफ्फरपुर में सिविल सर्जन और कर्मियों की पिटाई को लेकर सदर अस्पताल कर्मियों में आक्रोश का माहौल है. सदर अस्पताल में सेवा पूरी तरह ठप कर दी गई है. कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है. इलाज कराने आए कई मरीजों को मेन गेट से वापस भेज दिया गया. सड़क जाम को लेकर घंटों तक आवागमन भी बाधित रहा.

muzaffarpur
प्रदर्शन करते अस्पतालकर्मी

अस्पतालकर्मियों की मांग
अस्पतालकर्मियों ने बताया कि अखिलेश यादव और उसके गुर्गों ने सिविल सर्जन और कर्मियों की पिटाई की है. साथ ही उनलोगों ने अस्पताल कर्मियों से पैसे देने की भी मांग की. अस्पताल कर्मियों की मांग है कि जल्द से जल्द अखिलेश यादव और उसके गुर्गे को गिरफ्तार किया जाए और उनपर सख्त कार्रवाई की जाए.

सिविल सर्जन की पिटाई पर भड़के अस्पतालकर्मी

एसपी ने मामला शांत कराया
घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. एसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उसके बाद मामले की कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Intro:मुजफ्फरपुर के औराई में एक्सपायरी दवा के निरीक्षण को पहुंचे सिविल सर्जन डॉ एस पी सिंह पर हुए हमले के खिलाफ चिकित्सक व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं । कर्मचारियों ने काम ठप करते हुए शनिवार तक आउटडोर सेवा ठप रहेगी। कर्मचारियों ने सदर अस्पताल के सामने रोड जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रकट किया। सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ यूपी चौधरी की अध्यक्षता में चिकित्सकों की बैठक हुई । जिसमें हड़ताल का निर्णय लिया गया ।Body:मुजफ्फरपुर में सिविल सर्जन और कर्मियों के पिटाई के बाद सदर अस्पताल कर्मियों ने सड़क जाम कर दिया.साथ ही आग जनि कर सदर अस्पताल में सेवा पूरी तरह ठप कर दिया.कई मरीजो को सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से ही वापस कर दिया गया.बुधवार को ज़िले के औराई में सिविल सर्जन की पिटाई व कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार के विरोध में सदर अस्पताल कर्मियों ने सड़क जाम कर दिया.साथ ही सड़क पर आगजनी कर जमकर नारेबाजी भी किया. बता दे कि घंटो आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.कई एम्बुलेंस व मरीजो को भी वापस कर दिया गया.सदर अस्पताल में सेवा भी पूरी तरह ठप कर दिया गया.कर्मियों के द्वारा कई राहगीरों के साथ बत्तमीजी भी किया गया.कर्मियों का कहना है कि अखिलेश यादव व उज़के गुर्गों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए.सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.
Byte यूपी चौधरी अध्यक्ष ,स्वास्थ्य सेवा संघ ।
Byte नीरज कुमार सिटी एसपी मुज़फ्फरपुर ।Conclusion:पूरे मामले पर सिटी एमपी नीरज कुमार ने बताया कि प्राथिमिकी दर्ज की जा रही है.उसके उपरांत विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी.किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नही जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.