ETV Bharat / city

Chhath Puja 2021: कोरोना को देखते हुए मोहल्ले में बन रहे कृत्रिम घाट

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 10:59 AM IST

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मुजफ्फरपुर में घाटों की साफ सफाई जारी है. इसके अलावा विभिन्न मोहल्लों में भी निगम की ओर कृत्रिम घाट का निर्माण कराया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

muzzafarpur
muzzafarpur

मुजफ्फरपुरः लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) को मुजफ्फरपुर में प्रमुख घाटों की साफ-सफाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय (Vivek Ranjan Maitreya) स्वयं घाटों पर कैंप कर रहे हैं. इसके अलावा कोरोना को देखते हुए शहर के विभिन्न मोहल्ले में पार्षदों की मांग पर कृत्रिम घाटों का निर्माण किया जा रहा है. सभी जगहों पर सुरक्षा के मानकों को ध्यान रखा जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- जानिए क्यों मनाया जाता है छठ महापर्व, क्या है इसका पौराणिक महत्व

नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि घाटों की साफ-सफाई कर लिया गया था. लेकिन दीपावली के बाद लोगों की ओर से काफी मात्रा में पूजन सामग्री नदी में फेंका गया है, जिससे काफी ज्यादा दिक्कतें हो रही है. फिर भी प्रयास कि जा रहा है कि जल्द से जल्द घाटों की साफ-सफाई हो जाए.

देखें वीडियो...

वहीं सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पानी के अंदर बैरिकेडिंग लगाकर घेराबंदी का काम 9 नवंबर तक पूर कर लिया जायेगा, जिससे छठ व्रत करने वाले लोग नहाने के दौरान डूबे नहीं. घाटों पर किसी तरह का हादसा ना हो इसके लिए जरूरी कदम उठाया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सभी घाटों को पानी के अंदर बैरिकेटिंग लगाकर सुरक्षित बनाया जा रहा है. पर्व के दिन एसडीआरएफ की टीम को घाटों पर तैनात किया जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें- दारोगा के निधन पर बेटी ने दी मुखाग्नि, निभाया बेटे का फर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.