ETV Bharat / city

कटिहार में किशोरी का मिला शव, लड़की के दोस्त पर परिजनों ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

author img

By

Published : May 26, 2022, 8:53 PM IST

कटिहार में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या (Minor Girl Murdered in Katihar) करने का मामला सामने आया है. किशोरी का क्षत विक्षत हालात में शव मिला है. परिजनों ने उसके दोस्त पर ही दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.

किशोरी की हत्या
किशोरी की हत्या

कटिहार: बिहार के कटिहार में क्षत विक्षत हालात में किशोरी का शव (Minor Girl Murdered After Molestation in Katihar) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि किशोरी बीते दो दिन पूर्व से लापता थी. परिजनों का आरोप है कि पहले पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और उसके बाद गुनाह पर पर्दा डालने के लिए पीड़िता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पीड़िता का शव उसके एक मित्र के घर से बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- बिहार: 10 साल से बेटियों का रेप कर रहा था पिता, मां देती थी साथ.. चिट्‌ठी ने खोला राज

किशोरी के साथ दुष्कर्म: फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. पीड़िता का शव उसके एक मित्र के घर से बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल पूरा मामला आजमनगर थाना क्षेत्र का हैं. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता दो दिन पूर्व घर का सामान लेने के लिए निकली थी और उसके बाद गायब हो गई. परिजनों ने पीड़िता की खोज नाते, रिश्तेदारों से लेकर आसपास के सभी जगहों पर कर लिया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या: परिजनों का आरोप है कि पीड़िता को उसके गांव के एक युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और पहले उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर गुनाह पर पर्दा डालने के लिए पीड़िता की गला दबाकर हत्या कर दी. पीड़िता का शव उसके एक मित्र के घर से बरामद हुआ.

'पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी है. इस मामले में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.' - प्रेमनाथ राम, एसडीपीओ

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.