लॉकअप में मौत का LIVE VIDEO, शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 4:34 PM IST

कटिहार में मौत का लाइव वीडियो

कटिहार में पुलिस हाजत में बीते दिनों एक शराब तस्कर की मौत हो गई थी. इसके बाद काफी बवाल मचा था. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की थी. अब हाजत में एक शख्स की मौत का वीडियो वायरल (Video of prisoner death in Katihar goes viral) हो रहा है, बताया जा रहा है कि यह हाजत में बंद वही शराब तस्कर है. वीडियो में दिखाया गया है कि आखिर कैसे हाजत में उसकी मौत हुई. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहारः बिहार के कटिहार में पुलिस हाजत का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि दो शख्स साथ बैठे हैं, तभी अचानक एक की मौत हो जाती है. यह वीडियो उसी शराब तस्कर का बताया जा रहा है, जिसकी संदिग्ध मौत बीते दिनों पुलिस हाजत में हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्राणपुर थाने में तोड़फोड़ और हंगामा किया था. इस हंगामे में 10 पुलिस जवान और दो सब इंस्पेक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए थे. अब युवक की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः कटिहार में बवाल: 4 थाने की पुलिस पहुंची, हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा

सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर घटना में आया नया मोड़ः यह सीसीटीवी फुटेज जिले के प्राणपुर थाने ( Pranpur Police Station ) के पुलिस हाजत का है. यह वीडियो बीते 17 सितंबर का बताया जा रहा है. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो व्यक्ति एक चादर पर जमीन पर बैठे हैं और आपस मे कुछ बात कर रहे हैं. कुछ देर सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन चंद मिनटों बाद दोनों में से एक व्यक्ति को सिर में चक्कर आ जाता है और वह कुछ देर के लिए सिर झुका लेता है. फिर एकाएक जमीन पर गश खाकर लुढ़क जाता है. जमीन पर गश खाकर गिरने वाला व्यक्ति शराब तस्करी का आरोपी प्रमोद बताया जा रहा है, जिसे प्राणपुर पुलिस ने 16 सितंबर को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

शराब तस्कर की मौत के बाद मचा था बवालः शराब तस्कर आरोपी प्रमोद की मौत के बाद काफी बबाल मचा था. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की थी. पुलिसकर्मियों की भी जमकर पिटाई हुई थी और दो दिनों तक इलाके में काफी तनाव व्याप्त हो गया था. इस मामले को बीजेपी ने काफी जोर शोर से उठाया था और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक निशा सिंह समेत कई नेताओं ने पीड़ित के घर जाकर परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया था. वहीं समुचित न्याय को लेकर मानवाधिकार आयोग का भी दरवाजा खटखटाने की बात की थी.

तफ्तीश में जुटी पुलिसः फिलहाल शराब तस्कर की मौत मामले की जांच चल रही है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस बाबत कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ( SP Jitendra Kumar ) ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे सीसीटीवी फुटेज की गंभीरता से जांच कर रही है. यदि जांच में यह फुटेज सत्य पाया गया तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

"पुलिस पूरे सीसीटीवी फुटेज की गंभीरता से जांच कर रही है. यदि जांच में यह फुटेज सत्य पाया गया तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी "-जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार

ये भी पढ़ेंः 'पुलिस कस्टडी डेथ मामले में इंसाफ नहीं मिला तो मानवाधिकार आयोग में जाएगी BJP', संजय जायसवाल का ऐलान

Last Updated :Sep 21, 2022, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.