'पुलिस कस्टडी डेथ मामले में इंसाफ नहीं मिला तो मानवाधिकार आयोग में जाएगी BJP', संजय जायसवाल का ऐलान

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 12:11 PM IST

कटिहार पुलिस कस्टडी मौत मामला

कटिहार के प्राणपुर में संजय जायसवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की (Sanjay Jaiswal met victim family in Katihar) है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों को पचास लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करे और पूरे मामले की न्यायसंगत तरीके से जांच की जाए, अन्यथा बीजेपी इंसाफ के लिए मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाएगी.

कटिहार: बिहार के कटिहार में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत (Youth dies in police custody in Katihar) पर सियासत तेज हो गई है. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसको लेकर सरकार को घेरा है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की औक घटना की जानकारी ली. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो हम इस मामले को मानवाधिकार आयोग में ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेराफेरी की गई होगी तो संबंधित डॉक्टर भी जेल जाएंंगे.

ये भी पढ़ें: कटिहार में बवाल: 4 थाने की पुलिस पहुंची, हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा

"पुलिस कस्टडी में डेथ एक गंभीर मसला है. इससे पहले भी शराब चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस के कोपभाजन से बचने के लिये महानंदा नदी में छलांग लगाकर जान गंवा बैठा था. सरकार पीड़ित परिजनों को पचास लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करे और पूरे मामले की न्यायसंगत तरीके से जांच की जाए. यदि किसी चिकित्सक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेराफेरी की कोशिश की तो वह भी जेल जाएंगे"- डॉ. संजय जायसवाल, अध्यक्ष, बीजेपी बिहार

मानवाधिकार आयोग के पास जाएगी बीजेपी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि बीजेपी न्याय की मांग को लेकर इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक ले जाएगी. उन्होंंने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है. अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. निर्दोष की जान जा रही है. इस मौके पर प्राणपुर विधायक निशा सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी उपस्थित थे.

क्या है मामला?: दरअसल, पिछले दिनों कटिहार के प्राणपुर थाना के हाजत में एक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया. पुलिस के साथ मारपीट भी की. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अमडॉल गांव से एक युवक को अवैध शराब के नशे में हिरासत में लिया था. मृत युवक की शिनाख्त प्रमोद के रूप में हुई थी.

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल ने शराब की बोतलों से चूड़ी निर्माण पर CM नीतीश को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.