ETV Bharat / city

बोधगया में महाबोधि मंदिर के बाहर मिला लावारिस बैग, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 9:30 AM IST

महाबोधि मंदिर परिसर के बाहर एक लावारिस बैग बरामद किया गया. इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और बैंग को काफी सावधानी से खोला गया. उसमें एक लैपटॉप और विदेशी किताब मिली. उसकी जांच की जा रही है.

Mahabodhi temple
Mahabodhi temple

गया: रविवार की देर रात एक लावारिस बैग बोधगया में महाबोधि मंदिर (Mahabodhi temple in Bodh Gaya) परिसर के बाहर (Unclaimed bag found outside Mahabodhi temple) मिला. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बोधगया थाने को दी है. अचानक मिले लावारिश बैग से महाबोधि मंदिर के बाहर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ बोधगया, थाना अध्यक्ष बोधगया सहित कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पहुंचे हैं. लावारिस बैग को खोलने से पहले काफी सतर्कता बरती गयी. बहुत ही सावधानी से बैग को खोला गया.

ये भी पढ़ें: मसरख जंक्शन पर ट्रेन में लावारिस हालत में मिली 6 महीने की बच्ची.. बोली RPF- 'महफूज है मासूम'

इसी बीच इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर (SSP Gaya Harpreet Kaur)को मिली. उनके निर्देश पर सावधानी पूर्वक यह खोला गया. उन्होंने बताया कि महाबोधि मंदिर के बाहर मिले लावारिस बैग में एक लैपटॉप और विदेशी किताबें मिली हैं. पुलिस उस लैपटॉप और किताब के बारे में जांच-पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस लावारिस बैग से डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस उस लैपटॉप के बारे में भी पड़ताल कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बैग किस विदेशी का है. इस लैपटॉप में क्या है? पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में झाड़ियों के बीच लावारिस मिली नवजात बच्ची

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.