लोकतंत्र पर विश्वास: गया में लाल आंतक के गढ़ में हुई जमकर वोटिंग

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 5:08 PM IST

लाल आंतक के गढ़ में भी जमकर हो रही है वोटिंग

गया में बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक हुआ. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं की भारी भीड़ बूथ पर उमड़ी रही. महिला मतदाता भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेतीं दिखीं.

गया: बिहार के गया जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिले के तीन प्रखंड मोहड़ा, नीमचकबथानी और अतरी में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इन प्रखण्डों के लाल इलाका यानी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों (Naxal Effected Areas in Gaya) में भी जमकर वोटिंग हुई. मतदाता लोकतंत्र में विश्वास करके तल्ख धूप में भी घण्टों खड़े होकर मतदान किए.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर की इस वृद्ध मतदाता से सीखिए.. 100 साल की उम्र में किया मतदान

दरअसल, तीसरे चरण के मतदान के लिए अहले सुबह से मतदाता मतदान केंद्र पहुंचते रहे. जिले के अतरी प्रखण्ड का सोहड़ा पंचायत का मौलानगर गांव में वोट देने के इंतजार में बूथ पर महिलाओं ने घर से हाथ वाला पंखा भी लेकर आई.

महिला मतदाताओं ने बताया कि इस बार चुनावी प्रक्रिया काफी धीरे चल रही है. हमलोग तीन घण्टे से लाइन में खड़े हैं और गर्मी से बचाव के लिए घर से हाथ पंखा लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें- पतरघट प्रखंड के 11 पंचायतों में वोटिंग, बॉयोमेट्रिक डिवाइस में गड़बड़ी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान
गौरतलब है कि गया जिले के अतरी, नीमचक बथानी और मोहरा प्रखंड के कुल 25 पंचायतों में 2,612 प्रत्याशियों खड़े हैं. इन प्रखंड में 360 मतदान के लिए बूथ बनाए गए. तीनों प्रखंडों में 1 लाख 92 हजार 591 मतदाता ने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक कर दी है.

देखें वीडियो

बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हुआ. तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो चुका है. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें- बहेड़ी में पंचायत चुनाव के दौरान गश्ती पर निकले दरभंगा SSP की गाड़ी पर पथराव, 12 गिरफ्तार

तीसरे चरण में कुल 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किए. जिनमें 30,38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता और 196 अन्य मतदाता थें. तीसरे चरण में कुल 23,128 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इनमें पंचायत सदस्य के 10240, पंच के 10,240, मुखिया के 753, पंचायत समिति सदस्य के 1034, सरपंच के 753 व जिला परिषद सदस्य के 108 सीटों के लिए मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: भोजपुर में पुलिस ने बरसाई लाठी, लोगों के घर में घुसकर पीटने का आरोप

ये भी पढ़ें- गोपालगंज के हुस्‍सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.