ETV Bharat / city

गया का कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो गिरफ्तार, 9 संगीन मामलों में थी तलाश

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:23 AM IST

गया में कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम के पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

गया पुलिस ने कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा महतो को दबोचा
गया पुलिस ने कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा महतो को दबोचा

गया: बिहार के गया (crime in bihar) में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 9 कांंडों में फरार चल रहा था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम समेत गंभीर धाराओं के तहत विभिन्न थानों में कांड दर्ज हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है.

ये भी पढ़ें - Bomb Blast In Lakhisarai: लखीसराय में बम विस्फोट, 3 बच्चे समेत 7 घायल

गुप्त सूचना मिली थी: गया एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो बोधगया में ठिकाना बनाए हुए है. सूचना के आधार पर पुलिस की गठित टीम ने वहां छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में उसके चिन्हित ठिकाने की घेराबंदी की गई और फिर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पांच जिंदा कारतूस बरामद: दुर्गा महतो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं दुर्गा महतो की निशानदेही के आधार पर बुनियादगंज थाना के खंजाहांपुर में शमशाद आलम उर्फ नानहुं मियां पेहानी बुनियादगंज निवासी के घर भी छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने इसके द्वारा छुपाए गए 9 एमएम के पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की है.

कई थानों में केस दर्ज हैं: कई केस कुख्यात के खिलाफ मुफस्सिल, बुनियादगंज और मगध मेडिकल थाना में कई केस दर्ज हैं. छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शायक हुसैन खान एवं अन्य शामिल थे. एसएसपी हरप्रीत कौर के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक गंभीर कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई है. निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: फ्रांसीसी महिला ने किया दलित बच्चों के लिए निशुल्क स्कूल का उद्घाटन, मनाया अपना 81वां जन्मदिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.