Bomb Blast In Lakhisarai: लखीसराय में बम विस्फोट, 3 बच्चे समेत 7 घायल

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 3:57 PM IST

BLAST

बिहार में एक के बाद एक हो रहे धमाकों (Bihar bomb blast) का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब लखीसराय में भीषण बम धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि एक घर के बाहर दरवाजे पर चार जिंदा बम रखा हुआ था. खेलते हुए एक बच्चे से बम नीचे गिर गया, जिससे धमाका हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में बम विस्फोट हुआ है. यहां के वलीपुर पूर्व गांव में बम ब्लास्ट (bomb blast in walipur village Lakhisarai) हुआ है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में महिला और बच्चों समेत आधा दर्जन (several injured in Lakhisarai) लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार नूतन सिंह के घर के आगे दरवाजे पर चार बम रखे हुए थे. अचानक बच्चे के द्वारा खेलते वक्त बम हाथ से गिरा दिया गया. जिसके बाद बम विस्फोट हो गया. पिपरिया थाना का यह मामला है. फिलहाल मौके पर डीएसपी लखीसराय पहुंच चुके हैं.

पढ़ें- बिहार को IED धमाकों से दहलाने की चल रही साजिश, IB ने सभी IG और जिलों के SP को भेजा अलर्ट

पीड़ित का बयान: घटना को लेकर घायल बबली कुमारी ने बताया कि 'सुबह करीबन 9:30 बजे के आसपास घर के आगे ईंट पर एक कागज में चार बम रखे हुए थे जिसे मेरे छोटे भाई ने देखा और परिजनों को जानकारी दी. लेकिन हमें मालूम नहीं था कि वह बम है और हाथ में उठा लिया. जिसकी वजह से हाथ में उठाते ही विस्फोट हो गया. विस्फोट में परिवार के 6 लोग घायल हो गए हैं.'

विस्फोट में 6 घायल: जख्मी हुए लोगों में दिलखुश कुमार, बबली कुमारी, अनिता कुमारी, सुंदरी देवी, सोनू कुमार, मंजू देवी शामिल थे. हालांकि चिकित्सकों ने लखीसराय सदर अस्पताल में सभी का इलाज किया. लेकिन सोनू कुमार पिता शंकर रजक, मंजू देवी पति शंकर रजक को बेहतर इलाज को लेकर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है

पुलिस के अनुसार: इस संबंध में लखीसराय के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पिपरिया थाना अंतर्गत बलीपुर गांव में शंकर रजक के घर के दरवाजे पर बम विस्फोट हुआ है, जिससे 6 लोग घायल हो गए हैं. पूरे मामले की कई बिंदुओं पर जांच हो रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि बम कहां से आया था और किसने रखा था. सुतली बम था या फिर कुछ और था. वहीं लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द ही मामले की जांच कर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी.

बिहार में नहीं थम रहे धमाके: आपको बता दें कि भागलपुर में 3 मार्च को हुए धमाके में 15 लोगों की जान गई थी. साथ ही ब्लास्ट के कारण 4 मकान धराशायी हो गए थे. वहीं गोपालगंज जिले में 9 मार्च को हुए धमाके में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. भागलपुर ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई तरह की इनपुट मिले हैं. जो कि पुलिस द्वारा साझा नहीं किया जा रहा है. मोहम्मद जावेद द्वारा बंगाल और झारखंड से विस्फोटक पदार्थ लाए जाने के भी साक्ष्य मिले हैं. ऐसे में देश विरोधी असामाजिक तत्व आतंकवादियों के साथ मिल टिफिन बॉक्स में IED का इस्तेमाल कर आतंकवादी संगठन बिहार के अंदर इसका फायदा उठा सकते हैं. इस संबंध में IB की तरफ से बिहार के सभी रेंज के IG, DIG और सभी जिलों के SSP व SP (रेल जिला सहित) को एक अलर्ट भेजा था. इन सभी से अपने रेंज व जिला में विशेष चौकसी बरतने को कहा गया था. अब लखीसराय में हुए धमाकों ने एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

IB ने धमाकों को लेकर किया था अलर्ट: दरअसल आईबी को इनपुट है कि आतंकी टिफिन बम का इस्तेमाल जानमाल को नुकसान पहुंचाने के लिए कर सकते हैं. भागलपुर गोपालगंज में ब्लास्ट के बाद जिस तरह से विस्फोटक पदार्थ और चार से पांच की संख्या में प्रेशर कुकर बरामद किया गया है, इससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. आईबी के अलर्ट के पीछे कहीं ना कहीं बड़ा कारण यह भी है कि भागलपुर में पिछले दिनों कचरे के अंबार में बम विस्फोट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. तो वहीं बांका (Banka Blast) के बाद दरभंगा (Darbhanga Blast) में हुए बम ब्लास्ट का भी आतंकी कनेक्शन सामने आ चुका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 28, 2022, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.