5 इंच जमीन के लिए सगे भाई ने बहाया रिश्तों का खून, पीट पीटकर मार डाला

author img

By

Published : May 7, 2022, 10:33 PM IST

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण जिले में जमीन विवाद (Land Dispute In Bettiah ) में एक व्यक्ति ने पीट-पीटकर सगे भाई की हत्या कर दी, वहीं परिवार के अन्य लोगों को घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतियाः बिहार पश्चिमी चंपारण जिले में महज 5 इंच जमीन के लिए भाई ने भाई की हत्या कर (Elder Brother Killed by Younger In Land Dispute In Bettiah ) दी. घटना नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडलीपुर बैरगजवा गांव की है. मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. शिकारपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- Bettiah Crime News: जमीन के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या



इलाज के दौरान मौतः बैरगजवा गांव निवासी रामजी शाह ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही बड़े भाई 60 वर्षीय शिवजी साह और उनके परिजनों को महज पांच इंच जमीन के लिए पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. पिटाई के दौरान शिवजी साह, उनकी पत्नी रुलही देवी, पुत्र विनय साह, पोता अमित कुमार और पुत्र वधू सीमा देवी घायल हो गए. सभी लोगों को स्थानीय लोगों ने सबों को नरकटियागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. घायलों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सबों को बेतिया जीएमसीएस रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शिवजी साह की मौत हो गई.

''रामजी साह और शिवजी साह के बीच नाली की भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को दोनों के बीच विवाद हुआ. बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान शिवजी साह के माथे पर चोट लगने से उन्हें नरकटियागंज से बेतिया रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शिवजी साह की मौत हो गई. वहीं मारपीट में शिवजी साह की पत्नी, पुत्र विनय, पोता अमित भी गंभीर रूप से घायल है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.'' -अजय कुमार, शिकारपुर थानाध्ययक्ष

एसडीपीओ पहुंचे मौके परः मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ हैं. मौत की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुंदन कुमार और शिकारपुर थानाध्ययक्ष अजय कुमार दल बल के साथ कुंडलीपुर बैरगजवा गांव पहुंचे. पुलिस ने मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में उषा देवी और रमावती देवी शामिल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें-बेतिया: दोहरे हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार, 10 आरोपी अब भी फरार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.