ETV Bharat / city

गया: भ्रष्टाचार के आरोप में कार्यपालक पदाधिकारी गिरफ्तार, 62 लाख रुपये गबन का है आरोप

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 8:53 AM IST

बोधगया व शेरघाटी (प्रभार) नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी, कुमारी हिमानी को सासाराम नगर थाने से आई पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. कार्यपालक पदाधिकारी की गिरफ्तारी, शेरघाटी ब्लॉक परिसर स्थित बीडीओ के आवास से हुई. कार्यपालक पदाधिकारी पर 62 लाख रुपये के गबन का आरोप है.

भ्रष्टाचार के आरोप में कार्यपालक पदाधिकारी की गिरफ्तारी
भ्रष्टाचार के आरोप में कार्यपालक पदाधिकारी की गिरफ्तारी

गया: बिहार के गया जिले के बोधगया व शेरघाटी (प्रभार) नगर परिषद (City Council) की कार्यपालक पदाधिकारी (Executive Officer) कुमारी हिमानी (Kumari Himani) को सासाराम पुलिस (Sasaram Police) ने गिरफ्तार किया है. कुमारी हिमानी पर सासाराम नगर परिषद (Sasaram Municipal Council) में 62 लाख रुपये की योजना को क्रियान्वयन किए बिना राशि निकासी का आरोप है. कार्यपालक पदाधिकारी ने सासाराम कोर्ट (Sasaram Court) में अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) के लिए आवेदन किया था. उनकी जमानत अर्जी न्यायालय ने खारिज कर दी (Court Rejects Bail Plea) थी, जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में आधे में लटक गया कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान, 54 फीसदी हुआ टीकाकरण

ये मामला 2 साल पहले का है. दरअसल, बोधगया व शेरघाटी प्रभार नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी को मंगलवार को सासाराम नगर थाने से आई पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. कार्यपालक पदाधिकारी की गिरफ्तारी शेरघाटी ब्लॉक परिसर स्थित बीडीओ के आवास से हुई. शेरघाटी के बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी के पति हैं.

नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी की गिरफ्तारी से कर्मचारी से लेकर सिपाही तक अचंभित हैं. बता दें कि, सासाराम नगर परिषद से कुमारी हिमानी पर शहर के वार्ड 11 और 24 में बिना कार्य कराए, आठ योजना से साठ लाख रुपये की निकासी करने के दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज किये गये थे.

ये भी पढ़ें- गया में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI समेत पांच घायल

डस्टबीन क्रय सहित अन्य कई मामले की जांच अभी जारी है. इस मामले में मुख्य पार्षद कंचन देवी को ढ़ाई माह पहले ही गिरफ्तार किया गया था, जो अभी जेल में हैं. जबकि, कनीय अभियंता महंथ पांडेय और अरूण कुमार अभी भी फरार चल रहे हैं. मुख्य पार्षद की गिरफ्तारी के बाद कार्यपालक पदाधिकारी और कनीय अभियंता की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट भी जारी किया गया था. जिसको लेकर रोहतास पुलिस नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह के नेतृत्व में सासाराम पुलिस ने कुमारी हिमानी की गिरफ्तारी शेरघाटी से की.

ये भी पढ़ें- झाड़ू से टच होते ही बौखला गया जहरीला सांप, किशोरी को दौड़ाकर काटा, हो गई मौत

ये भी पढ़ें- 'काल' का कुआं और कछुआ कनेक्शन..! मरने वालों की चीख भी 'हलक' में अटकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.