ETV Bharat / city

दरभंगा: भारी बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ मतदान, छाता लगाकर पहुंचे मतदाता

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:36 PM IST

दरभंगा में भारी बारिश के चलते देर से मतदान शुरू हुआ. मनीगाछी और तारडीह प्रखंड में अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाता छाता लगाकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बारिश की वजह से देर से शुरु हुआ मतदान
बारिश की वजह से देर से शुरु हुआ मतदान

दरभंगा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण में बुधवार को दरभंगा जिले के मनीगाछी और तारडीह प्रखंड (Manigachi and Tardih blocks in Darbhanga) में मतदान हुआ. लगातार हो रही बारिश की वजह से मतदान विलंब से शुरू हुआ. अधिकांश मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर बारिश मतदाताओं के उत्साह पर पानी नहीं फिर पाई. मतदाता छाता लगाकर मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहे और मतदान किया.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा: सिंहेश्वर और शंकरपुर में गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह

वोट देने के लिए कतारों में हर बार की तरह महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक देखी गई. मतदाताओं में पंचायत सरकार चुनने को लेकर खासा उत्साह देखा गया. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. मनीगाछी की 22 पंचायतों में कुल 2108 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 62 हजार 92 मतदाताओं ने किया. कुल 318 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

ये भी पढ़ें- सुपौल: कड़ी सुरक्षा के बीच 237 बुथों पर हो रहा मतदान, बारिश के वाबजूद मतदाताओं में उत्साह

तारडीह की 14 पंचायतों में कुल 1,391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 89,971 मतदाताओं ने किया. यहां कुल 165 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मनीगाछी के नेहरा हाई स्कूल मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे मणिशंकर कामती ने कहा कि उन्होंने पंचायत की सरकार बनाने के लिए मतदान किया है.

'पंचायत में सभी पदों पर अच्छे और स्वच्छ छवि के प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए वोट डाला है. बारिश होने के बावजूद मतदाताओं ने जोश के साथ मतदान किया.' : मणिशंकर कामती, मतदाता

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: रफीगंज में चौथे चरण में हुई वोटिंग, मतदाताओं ने 2893 प्रत्याशियों के भाग्य का किया फैसला

वहीं, मनिगाछी के रजवाड़ा मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान में किसी प्रकार की तकनीकी बाधा नहीं आई है और न ही सुरक्षा की कोई समस्या उत्पन्न हुई. बता दें कि बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण में आज मतदान हुआ. 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले गए.

ये भी पढ़ें- बगहा प्रखण्ड में वोटिंग के लिए चौकीदार कर रहे थे इंतजार.. हुए बेहोश.. मौत

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: खराब मौसम के बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह, 2 प्रखंडों के 40 पंचायतों में हो रहा मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.