सहरसा: झमाझम बारिश के बीच 14 पंचायतों में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 4:59 PM IST

झमाझम बारिश के बीच मतदान जारी
झमाझम बारिश के बीच मतदान जारी ()

सहरसा के सत्तर कटैया प्रखंड में मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कार्य जारी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में झमाझम बारिश के बीच बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान जारी है. प्रशासन के मुताबिक सत्तर कटैया प्रखण्ड (Sattar Kataiya Block in Saharsa) के 14 पंचायतों के 193 बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान (Voting) हो रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विभिन्न मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्यां में महिला व पुरुष कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहै हैं.

ये भी पढ़ें- बारिश के बावजूद मोतिहारी के वोटरों में दिखा उत्साह, हाथों में छाता लिए कर रहे अपनी बारी का इंतजार

लगातार बारिश के बीच खुद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बड़ी संख्यां में पुलिस बलों के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. कहीं किसी भी तरह से वोटरों को दिक्कत न हो, इसके लिये पीठासीन पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि सत्तर कटैया प्रखण्ड में चतुर्थ चरण का मतदान सभी 193 बूथों पर शान्तिपूर्ण रूप से चल रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- गया के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर लगी वोटरों की लंबी कतार

'सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सक्रिय हैं. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. मतदान की प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही है. बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. मतदान की गति सामान्य है. पांच बजे शाम तक मतदान होना है. वैसे भी यदि लाइन में वोटर लगे रहेंगे तो वह अपना मतदान कर सकते है.'

देखें वीडियो

साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि- 'ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिये महत्वपूर्ण चुनाव है. ऐसे में लोगों से अपील है कि वो घरों से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.' वहीं, पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बलों को चुनाव कार्य मे लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव LIVE: चौथे चरण में दोपहर 2 बजे तक 38 प्रतिशत हुआ मतदान

चुनाव के दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है जिससे मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से चल रहा है. वहीं, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी है. जहां भी कुछ गड़बड़ी होगी, वहां त्वरित कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण में आज मतदान हो रहा है.

36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने जानकारी दी है कि बायोमेट्रिक सत्यापन में अगर कोई भी मतदाता फर्जीवाड़ा करते पकड़ा जाएगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जेल में बंद भतीजे मुकेश पांडे के समर्थन में MLA पप्पू पांडे ने झोंकी ताकत, शुरू किया जनसंपर्क अभियान

Last Updated :Oct 20, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.