ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव LIVE: छिटपुट हिंसा के बीच चौथे चरण का मतदान खत्म

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:01 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 5:02 PM IST

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत आज वोट डाले गए. 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. पढ़ें लाइव अपडेट..

पटना: बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण में आज मतदान हुआ. 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले गए. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने जानकारी दी थी कि बायोमेट्रिक सत्यापन में अगर कोई भी मतदाता फर्जी करते पकड़े जाएंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान जिला अधिकारी के द्वारा रखा जा रहा है.

LIVE UPDATE:

दोपहर 2 बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बगहा में वोट देने गए सेवानिवृत होमगार्ड के जवान की बूथ पर हुई मौत

पंचायत चुनाव: 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 9 बजे तक कुल 8% मतदान हुआ है.

सुबह 7 00 बजे से 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान जारी. कुछ बूथों पर मतदान की प्रक्रिया आधे घंटे विलंब से शुरू हुई. कई जगह बारिश से व्यवधान उत्पन्न हो रहा है.

पटना: पटना के बिहटा प्रखंड के 22 पंचायत में चल रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान देवकुली गांव के मतदान केंद से बिहटा पुलिस ने एक शराबी मतदाता को किया गिरफ्तार, शराब के नशे में मतदान केंद्र पर कर रहा था हंगामा.. जिले के बिहटा प्रखंड के श्रीचंद्रनपुर पंचायत के बशौढा गांव के बूथ संख्या 301 पर लगभग दो घण्टे से खराब हुआ मुखिया का ईवीम मशीन, सूचना पर पहुंचे पदाधिकारी ने बदलने की प्रक्रिया शुरू की
बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार प्रखण्ड में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू, बिहटा के 22 पंचायत के कुल 295 बूथों पर सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान, कुल 2024 उम्मीदवार खड़े हैं इस बार मैदान में, तो वहीं कुल 1,48544 मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग, वहीं दुल्हीनबाज़ार प्रखण्ड के 14 पंचायतों के 181 बूथों पर भी कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान, 93,347 मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग, वहीं 1490 उम्मीदवारों का होगा आज भाग्य का फ़ैसला.



मोतिहारी: केसरिया प्रखण्ड के बूथ संख्या 112 पर हुआ हंगामा. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को किया नियंत्रित, जिला परिषद के पोलिंग एजेन्ट बने वार्ड सदस्य उम्मीदवार जमाल अख्तर, उम्मीदवार को लिया गया हिरासत में.

ढाका प्रखंड के बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य पद पर होगा दोबारा मतदान. वार्ड सदस्य के इलेक्ट्रॉनिक मतपत्र में त्रुटिपूर्ण व्यवस्था के कारण पुनर्मतदान के लिए की गई अनुशंसा


जमुई: मोहगाय में बूथ संख्या-231 पर दो पक्षों के बीच झड़प, अफरा तफरी का माहौल



दरभंगा: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बारिश ने डाली बाधा, अधिकतर मतदान केंद्रों पर देरी से शुरू हुआ मतदान, 2 प्रखंडों मनीगाछी और तारडीह में हो रहा है मतदान, 1 लाख 62 हज़ार 92 मतदाता करेंगे मनीगाछी की 22 पंचायतों में कुल 2108 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, तारडीह की 14 पंचायतों में कुल 1391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 89 हज़ार 971 मतदाता करेंगे, यहां कुल 165 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

देखें वीडियो

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में हो रहे चौथे चरण के पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक मानवजित सिंह ढिल्लों ने कई बूथों का निरीक्षण किया. विभूतिपुर ब्लॉक के 29 पंचायतों में चल रहा है मतदान, यहां 950 पदों पर मतदान करने के लिए 427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

मुजफ्फरपुर: मुसहरी प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के बूथ संख्या 101 पर प्रत्याशियों के दो गुटों के बीच कहासुनी को लेकर मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस

मुसहरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जारी

राघोपुर के मोतीपुर प्रखंड के बूथ नंबर 81 और 82 पर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए वोटिंग वाला ईवीएम खराब. मुसहरी के शेखपुरा पंचायत में ईवीएम ही नहीं लगाया गया.

सहरसा: भारी बारिश के बीच मतदाता वोटिंग करने पहुंचे, प्रशासनिक व्यवस्था नाकाफी, कड़ी सुरक्षा के बीच 14 पंचायतों के 193 मतदान केंद्र पर मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कुछ जगहों पर ईवीएम और बॉयोमेट्रिक डिवाइस में गड़बड़ी के कारण मतदान में देरी

गोपालगंज: बारिश के बीच कटेया और पंचदेवरी प्रखंड में मतदान जारी, डीएम और एसपी पहुंचे कटेया, दोनों प्रखंडों के बूथों का किया निरीक्षण, कटेया में 349 पदों में से शेष 277 पदों के लिए चुनाव,

बेगूसराय: जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, नावकोठी और खोदाबंदपुर प्रखंड में हो रहा है मतदान.

बांका: बांका में श्याम बाजार के समीप सिकंदरपुर में दो पक्षो में मतदान को लेकर कहासुनी हो गयी. अन्य लोगों द्वारा वोट डाल देने का आरोप लगाया गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. बौसी प्रखंड में पंचायत चुनाव सुबह 7 बजे से जारी है. सुबह से हो रही बारिश के बावजूद महिला एवं पुरुष मतदाताओं का जोश पंचायत चुनाव को लेकर दिख रहा है. बौसी प्रखंड में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से शाम 3 बजे तक ही मतदान करने का समय निर्धारित है. प्रत्येक बूथ पर पदाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. नया गांव पंचायत के गुड़िया गांव स्थित बूथ नंबर-9 पर ईवीएम का बटन खराब. दुरुस्त कराने के बाद वोटिंग शुरू.मधुबनी: चौथे चरण में मूसलाधार बारिश के बीच दो प्रखंड राजनगर और खजौली प्रखंड में मतदान जारी, राजनगर प्रखंड में कुल 22 पंचायत में 323 केंद्र और खजौली में 14 पंचायत में 192 मतदान केंद्र पर मतदान,

औरंगाबाद: रफीगंज प्रखंड में चौथे चरण में 23 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान जारी

अरवल: कलेर प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान जारी, केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कंट्रोल रूम से ही वरीय अधिकारी भी मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं.

खगड़िया: जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 और 14 के अंतर्गत पड़ने वाले पंचायतों में मतदान जारी, तेज बारिश की वजह से मतदान कार्य काफी धीमा, डीएम आलोक रंजन घोष छाता लेकर बौरना पंचायत के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे

मोतिहारी: मोतिहारी के ढाका प्रखंड में गुरहनवा पंचायत के बूथ संख्या 99 पर वोटर के पहचान को लेकर विवाद हो गया. पोलिंग एजेंट के द्वारा एक वोटर के पहचान से इंकार के बाद हंगामा हुआ. प्रशासन ने समझा बूझाकर मामला शांत कराया. ढाका प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के 179 नंबर बूथ, गहई पंचायत के 11 नंबर बूथ और बलुआ गुआबारी पंचायत के 109 नंबर बूथ पर ईवीएम खराब. खराब मौसम के कारण बूथों पर मतदाताओं की भीड़ है कम

सीतामढ़ी: खराब मौसम के बावजूद मतदान केंद्रों पर लगी है मतदाताओं की लंबी कतार, पंचायत सरकार बनाने को लेकर डुमरा प्रखंड के 262 मतदान केंद्रों पर जारी है मतदान

पूर्वी चंपारण: के ढाका बूथ-11 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत

रोहतास: के सासाराम वार्ड नंबर-11 में ईवीएम में खराबी की शिकायत

मधेपुरा: शंकरपुर वार्ड नंबर 1 और 3 में बायोमैट्रिक्स खराब होने की सूचना

छपरा: मशरक और पानापुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, मशरक के 16 पंचायत के लिए 143889 मतदाता 219 बूथों पर करेंगे मतदान, वहीं पानापुर प्रखंड के 11 पंचायत के लिए 91096 मतदाता 162 मतदान केंद्र पर करेंगे मतदान.

औरंगाबाद: रफीगंज में चौथे चरण की वोटिंग शुरू, 2893 प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा है फैसला

बगहा: 24 पंचायतों वाले बगहा-1 प्रखंड में आज मतदान हो रहा है. हालांकि बारिश ने चुनाव की तैयारियों में थोड़ा खलल डाला है. देर रात से यहां लगातार बारिश हो रही है. यहां चौथे चरण में 3073 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मुखिया के 205, सरपंच के 148, पंचायत समिति के 228, वार्ड के 1759 और पंच पद के लिए 733 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं. बगहा एक प्रखंड में 8 जोनल और 49 सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती हुई है. प्रखंड में 368 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

सिवान: जिले में आज तीन प्रखण्ड नौतन, मैरवा और गुठनी में चुनाव हो रहा है. मतदान को लेकर 378 बूथ बनाए गए हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

बता दें कि सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 7,729 मतदान भवनों में 11,318 मतदान केंद्र पर मतदाता वोट कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बोगस वोटिंग रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है. साथ ही हर एक बिंदु पर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की है. सुबह से ही कंट्रोल रूम के जरिए पैनी नजर है.

ETV भारत GFX
ETV भारत GFX

बता दें कि चौथे चरण में पटना जिला के दुल्हिन बाजार और बिहटा में भी चुनाव हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था कराई गई है. चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 24,586 पदों के लिए 75,808 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 35,525 पुरुष प्रत्याशी तो वहीं 40,283 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनावः चौथे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, ADG बोले- बर्दाश्त नहीं होगा उपद्रव

मुखिया पद के लिए 5,835, ग्राम पंचायत पद के लिए 41,120, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5,979, ग्राम कचहरी पंच के लिए 17,553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4,190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1,131 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं.

ETV भारत GFX
ETV भारत GFX

चौथे चरण में 2 जिले शिवहर और शेखपुरा को छोड़कर तमाम जिलों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.

राज्य के किसी भी कोने से शिकायत के लिए मतदाता निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800 345 7243 पर कॉल करके कंट्रोल को जानकारी दे सकते हैं.

इसे भी पढे़ं-पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च

Last Updated :Oct 20, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.