ETV Bharat / city

पप्पू यादव का तंज, जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी बीजेपी से हो रहे हैं गाइड

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:20 AM IST

पप्पू यादव ने बयान (Pappu Yadav statement ) दिया है कि जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी बीजेपी से गाइड हो रहे हैं. इन दोनों के बयान से अस्थिरता पैद हो रही है. 2024 तक धैर्य रखने की जरूरत है. एक बड़ी विपक्षी एकता बन रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पप्पू यादव का जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी पर तंज
पप्पू यादव का जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी पर तंज

दरभंगाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बने ठीक से छह महीने भी नहीं हुए हैं और आरजेडी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी के सवाल पर आमने सामने हैं. इसी कड़ी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने (Jap Supremo Pappu Yadav ) दोनों पार्टियों के नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हुए है. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी पदयात्रा कर भारत को एक सूत्र में बांधने के लिए निकले हुए हैं. ऐसी स्थिति में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी के बयान से हमें लगता है कि ये दोनों कहीं न कहीं बीजेपी से गाइड हो रहे हैं. जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी को दलितों और अत्यंद पिछड़ों की जो इतनी बड़ी एकता बनी है, इन दोनों को यह समझ में आ रहा है या नहीं मैं नहीं जानता, दोनों स्वयंभू बने हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बयान- 'बिहार में आदमखोर हो गए अपराधी, AK-56 का आया जमाना'

टीका- टिप्पणी से बढ़ रहा अधिकारियों का मनोबलः उन्होंने कहा कि हम लालू यादव से आग्रह करेंगे कि इस तरह की टीका टिप्पणी से पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ रहा है. ऐसी बातों से सरकार की अस्थिरता दिखती है. पदाधिकारियों को लगता है कि सरकार ऐसे ही आती और जाती रहेगी. हमें कहने वाला कोई नहीं है. वहीं उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि सुशील मोदी टाइप के जो लोग हैं. उनके पास कोई काम नहीं है. उल्टा पुल्टा बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्ष एक हो गया है. 2024 आने में कितना दिन बाकी है. इसीलिए महागठबंधन के लोगों को 2024 के चुनाव तक ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए.

बयानों से पैदा हो रहा है कन्फूजनः पप्पू यादव ने कहा कि मैं जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी से हाथ जोड़कर कहना चाहूंगा कि आप दोनों आदमी बेहतर सरकार को चलने दीजिए. मजबूत होने दीजिए और कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा मत कीजिए. उन्होंने कहा कि हमें तो लगता है ये लोग कहीं ना कहीं बीजेपी से गाइड हो रहे हैं. पूरे देश में जो गरीब लोगों की एकता बनी है. शिवानंद तिवारी और जगदानंद सिंह को समझ में आ रहा है कि नहीं, मुझे नहीं पता. अभी जिस प्रकार की स्थिति है. सभी लोगों को संयम बरतने की जरूरत है. नीतीश कुमार वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं. उनका अभी कोई जोड़ नहीं है. 2024 में यदि विपक्षी एकता मजबूत होकर सामने आई और बिहार को नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त होता है, तो मैं समझता हूं कि निश्चित रूप से नए नेतृत्व को मौका मिलेगा.

"नीतीश कुमार और लालू जी विपक्षी एकता बनाने में लगे हैं. अगर कल के दिन राहुल गांधी जी के विश्वास जीत लेते हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्ष एक हो गए तो 2024 ज्यादा दूर नहीं है. इसलिए थोड़ा धैर्य रखिये. खासकर मैं जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी से कहना चाहूंगा कि आप लोग अपने बयानों से कनफ्यूजन पैद मत करें. सरकार को सही से चलने दें. मुझे लगता है दोनों बीजेपी से गाइड हो रहे हैं. जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी को दलितों और अत्यंद पिछड़ों की जो इतनी बड़ी एकता बनी है, इन दोनों को यह समझ में आ रहा है या नहीं मैं नहीं जानता, दोनों स्वयंभू बने हुए हैं. पहले जगदा बाबू अपने बेटे को संभालिए न" - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

ये भी पढ़ेंः वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज को लेकर बोले पप्पू यादव- सीएम नीतीश की कार्यशैली से हिटलर भी खा जाए मात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.