ETV Bharat / city

दरभंगा में अंतर जिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन, पहले मैच में मुजफ्फरपुर ने शिवहर को हराया

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 6:49 PM IST

हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता
हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता

दरभंगा में हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता (Hayman Trophy Cricket Competition in Darbhanga) खेली जा रही है. दरभंगा डीएम राजीव रौशन ने नेहरू स्टेडियम में इसका विधिवत उद्घाटन किया. इसमें कई टीमें खेल रही हैं. उद्घाटन मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने शिवहर को 7 विकेट से हरा दिया. ये प्रतियोगिता तीन अप्रैल तक चलेगी. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. राज्य की प्रतिष्ठित हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता (Hayman Trophy Cricket Tournament) के अंतर जिला मैचों की शुरुआत शुक्रवार से हुई. दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में इसका उद्घाटन डीएम राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) ने किया. इसमें मिथिला जोन के तहत दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर की टीमें शामिल हो रही हैं. उद्घाटन मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने शिवहर को सात विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवहर की टीम 28.3 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें- पटना: अंतर्राज्यीय 4 दिवसीय कानवा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता: गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बिहार की रणजी टीम का चयन होता है. 'हेमन ट्रॉफी के लिए बिहार को आठ जोन में बांटा गया है. इसके तहत मिथिला जोन के मैच दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. इसमें पांच जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. ये प्रतियोगिता तीन अप्रैल तक चलेगी. इसमें से प्रदर्शन के आधार पर चुने गए खिलाड़ियों से बिहार की रणजी टीम का चयन होगा.' - हेमंत कुमार झा, अध्यक्ष, दरभंगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन

'हेमन ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिता का होना गौरव की बात': 'दरभंगा क्रिकेट के मामले में काफी उन्नत रहा है. यहां से 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कई खिलाड़ियों का संबंध रहा है. यहां हेमन ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिता का होना गौरव की बात है. दरभंगा के क्रिकेट मैदान का टर्फ बेहतरीन माना जाता है. यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है. यहां से हवाई उड़ाने चल रही हैं. आने वाले समय में यहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने की कोशिश की जाएगी.' - राजीव रौशन, डीएम

ये भी पढ़ें- संस्कृत विवि में रेड रिबन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, महेश्वरी विद्यापीठ लोहना ने जीत मैच

ये भी पढ़ें- 25वीं शहीद इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में छपरा ने पटना को हराया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.