ETV Bharat / state

पटना: अंतर्राज्यीय 4 दिवसीय कानवा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 11:34 PM IST

बाढ़ अनुमंडल के अनुग्रह नारायण सिंह खेल मैदान में राज्य स्तरीय चार दिवसीय कानवा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. सभी टीमें एक-एक नॉक आउट मैच खेलेंगी. प्रत्येक दिन 2 मैच खेला जाएगा. उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा.

पटना
कानवा क्रिकेट टूर्नामेंट

पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में अंतर्राज्यीय चार दिवसीय कानवा क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन बाढ़ के पूर्व क्रिकेटर पंकज कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया. चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दिल्ली, रांची, बाढ़, और भागलपुर की टीमों ने भाग लिया है.

प्रत्येक दिन 2 मैचों का होगा आयोजन
बाढ़ अनुमंडल के अनुग्रह नारायण सिंह खेल मैदान में राज्य स्तरीय चार दिवसीय कानवा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. सभी टीमें एक-एक नॉक आउट मैच खेलेंगी. प्रत्येक दिन 2 मैच खेला जाएगा. उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा. विजेता टीम को 30,000 रुपये और उपविजेता टीम को 11,000 रुपये नकद राशि पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. बता दें कि सभी खिलाड़ियों को रहने-खाने की व्यवस्था कार्यक्रम आयोजकों की ओर से की गई है.

पेश है रिपोर्ट

उद्घाटन मैच रांची बनाम दिल्ली
वहीं, उद्घाटन मैच रांची बनाम दिल्ली के बीच खेला गया. मैच में रांची की टीम ने दिल्ली की टीम पर जीत दर्ज की. जिसमें रांची के क्रिकेटर दिलीप पांडे मैन ऑफ द मैच बने. बता दें कि पिछले 4 साल से कानवा क्रिकेट टीम दिसंबर के महीने में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती है. क्रिकेट मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Intro:


Body:बाढ़ अनुमंडल के अनुग्रह नारायण सिंह खेल मैदान में अंतर राज्य चार दिवसीय कानवा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ बाढ़ के पूर्व क्रिकेटर पंकज कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। चार दिवसीय चलने वाले इस टूर्नामेंट में दिल्ली, रांची, बाढ़, भागलपुर टीम ने भाग लिया। सभी टीमें एक-एक मैच खेलेगी। प्रत्येक दिन 2 मैच खेला जाएगा।उसके बाद एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा। विजेता टीम को ₹30000 नगद और उपविजेता टीम को ₹11000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा।सभी खिलाड़ियों को रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन मैच में दिल्ली और रांची की टीम का आमना-सामना हुआ जिसमें रांची ने बाजी मार ली। जिसमें राखी के क्रिकेटर दिलीप पांडे मैन ऑफ द मैच बने।

आपको बता दें कि विगत 4 साल से हर साल कनवा क्रिकेट टीम द्वारा दिसंबर के महीने में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस खेल का मकसद बाढ़ के खिलाड़ियों को दूसरे राज्य के साथ खिलाड़ियों के साथ खेल कर अपने खेल में निखार लाना और अपनी पहचान बनाना है। इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी।

वाइट-पंकज कुमार (पूर्व क्रिकेटर एवं उद्घाटनकर्ता)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.