ETV Bharat / city

LNMU के सिंडिकेट सदस्य से संजय सरावगी की छुट्टी, वीसी-रजिस्ट्रार की कार्यशैली पर उठा रहे थे सवाल

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 12:55 PM IST

भाजपा विधायक संजय सरावगी को एलएनएमयू ने सिंडिकेट से हटा दिया है. सरावगी विश्वविद्यालय के वीसी और रजिस्ट्रार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

संजय सरावगी सिंडिकेट से हटाये गये
संजय सरावगी सिंडिकेट से हटाये गये

दरभंगाः भ्रष्टाचार के मामलों में इन दिनों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा (LNMU Darbhanga) सुरर्खिंयों में रहा है. अब विश्वविद्यालय के वीसी और रजिस्ट्रार की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले भाजपा विधायक संजय सरावगी को सिंडिकेट से हटा (BJP MLA Sanjay Saraogi Removed From LNMU Syndicate) दिया गया. उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर को विवि का नया सिंडिकेट सदस्य (BJP MP Gopalji Thakur Become Syndicate Member) बनाया गया है . मनोनयन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इन्हें भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों से बिहार में गिरी कुलपति पद की गरिमा, उच्च शिक्षा पर पड़ा बुरा असर

एलएनएमयू के रजिस्ट्रार प्रो मुश्ताक अहमद ने राजभवन सचिवालय के आदेश का हवाला देते हुए इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. रजिस्ट्रार प्रो मुश्ताक अहमद की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राजभवन सचिवालय से मिले आदेश के बाद ललित नारायण मिथिला विवि के सिंडिकेट सदस्य के रूप में दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर का मनोनयन किया जा रहा है. उनका मनोनयन तत्काल प्रभाव से अगले तीन वर्षों के लिए होगा.

इन्हें भी पढ़ें-VC विवाद को लेकर बिहार सरकार और राजभवन के बीच बढ़ी दूरी, पुरानी है तकरार की ये कहानी

वहीं नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि पहले इस पद पर विधायक संजय सरावगी का मनोनयन किया गया था, उस पर उनका मनोनयन तत्काल रद्द किया जाता है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं को लेकर लगातार मुखर रहने की वजह से संजय सरावगी को सिंडिकेट से हटा दिया गया है.

विधायक संजय सरावगी ने पहले विवि के स्कूल गुरु का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन लेने और राजस्व वसूली के मामले में भी सवाल उठाए थे. उन्हें उस मामले की जांच समिति का सदस्य बनाया गया था. बाद में स्कूल गुरु का करार रद्द कर दिया गया था.

एलएनएमयू के कुलपति प्रो एसपी सिंह पर घोटालों का आरोप है. इसके अलावा रजिस्ट्रार प्रो मुश्ताक अहमद पर भी घोटालों का आरोप है. इन कारणों से दोनों इन दिनों विवाद में बने हुए हैं. विधायक वीसी और रजिस्ट्रार की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे थे. इस मामले में नगर विधायक संजय सरावगी की प्रतिक्रिया अभी नहीं मिल पायी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.