सेना के जवान को जाम छलकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने शराब पीते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 4:27 PM IST

जवान को जाम छलकाना पड़ा महंगा

बिहार में आर्मी जवान को जाम छलकाना पड़ा महंगा, रंगे हाथ शराब के साथ सेना के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पढ़िए पूरी खबर..

दरभंगा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Prohibition in Bihar) है. इसके बावजूद शराब पीने वाले धड़ल्ले से शराब पी रहे हैं और बेचने वाले शराब बेच रहे हैं. ताजा घटना में सिमरी थाना (Simri Police station in Darbhanga) की पुलिस ने दरभंगा मुजफ्फरपुर फोरलेन पथ पर गुप्त सूचना के आधार पर एक आर्मी जवान की कार की डिक्की से 19 बोतल विदेशी शराब जब्त किया.

ये भी पढ़ें- नीतीश पर RJD विधायक का निजी हमला, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'

मौके से आर्मी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले लिया है. पुलिस के गिरफ्त में आए आर्मी जवान की पहचान महाराष्ट्र बर्धा जिला पुलगांव थाना ग्राम के नगझड़ी निवासी दीपचंद्र गडलिंगे के पुत्र पंकज दीपचंद्र गडलिंगे के रूप में हुई है. फिलहाल सेना के जवान सिलीगुड़ी में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat में बोले मोदी- मेरे लिए PM पद सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए है

बताया जा रहा है कि पंकज दीपचंद्र गडलिंगे ने सिलीगुड़ी डिफेंस कैंटीन से 19 बोतल विदेशी शराब की बोतल लेकर जा रहा था, उसी क्रम में ढाबा में खाना खाने के लिए रुका और अपनी कार की डिक्की से शराब की बोतल निकली और लाइन होटल पर खुलेआम पीने लगे.

जाम छलकाना पड़ा महंगा

जिसपर वहां पर मौजूद लोगों को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सेना के जवान सहित शराब को जब्त कर लिया. वहीं, सिमरी थाना अध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर एनएच 57 पर खड़ी कार की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपाकर रखी गई शराब की 19 बोतल बरामद हुई.

ये भी पढ़ें- पटना में सोने और चांदी की कीमत, जानें आज क्या है रेट

वहीं, उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में सेना जवान ने बताया कि अवकाश लेकर अपने घर जा रहा हूं. यह शराब उन्होंने सेना कैंटीन से लिया है. इस संबंध में खरीदने तथा लाने ले जाने के संबंध में इनसे कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. सभी विदेशी शराब एवं गाड़ी को विधिवत सूची बनाकर जब्त कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- वीणा शाही के स्टाफ से लूट का खुलासा.. 19 लाख कैश के साथ 6 धराये

ये भी पढ़ें- बकरी के बच्चे की ईंट से मारकर हत्या.. बॉडी लेकर SP ऑफिस पहुंची महिला बोली- साहब.. थानेदार नहीं दर्ज कर रहे FIR

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 28, 2021, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.