बकरी के बच्चे की ईंट से मारकर हत्या.. बॉडी लेकर SP ऑफिस पहुंची महिला बोली- साहब.. थानेदार नहीं दर्ज कर रहे FIR

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 10:46 AM IST

महिला को नहीं मिल रहा इंसाफ

रोहतास जिले में अजीबोगरीब मामला (Strange Case in Rohtas) सामने आया है. आपसी विवाद में मारपीट करने के साथ-साथ दबंग पड़ोसी के बच्चों ने महिला की बकरी के बच्चे को ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी. पीड़िता थाने में बकरी के बच्चे को लेकर इंसाफ के लिए पहुंच गई.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले (Crime in Rohtas) के काराकाट से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कंचन देवी नामक एक महिला अपने मृत बकरी के बच्चे को लेकर डेहरी ऑन सोन स्थित एसपी कार्यालय (SP Office at Dehri On Sone) पहुंच गई. महिला ने थानेदार पर आरोप लगायी कि उसके बकरी के बच्चे की ईंट पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई है. मामले में थानेदार शिकायत नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश पर RJD विधायक का निजी हमला, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'

हालांकि पीड़िता की फरियाद सुन रोहतास एसपी आशीष भारती ने न्याय का उचित आश्वासन दिया है. दरअसल अशोक चंद्रवंशी की पत्नी कंचन देवी का आरोप है कि काराकाट थाना क्षेत्र के गोरारी में उसके पड़ोसी ने आपसी विवाद में उसके परिवार के साथ मारपीट की. इस दौरान उसकी बकरी की पत्थर से मारकर हत्या कर दी गयी.

महिला को नहीं मिल रहा इंसाफ

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : भीषण सड़क हादसे में 17 की मौत, पांच घायल

आरोप है कि वह अपने मृत बकरी को लेकर पहले काराकाट थाना पहुंची, जहां से उसे भगा दिया गया. अंत में न्याय की गुहार लगाते हुए महिला ने अपने बकरी को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गई. जहां थोड़ी देर के लिए अजीबोगरीब स्थिति हो गई. एसपी ने पीड़ित महिला की बातों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

महिला ने बताया कि मनीष ठाकुर नामक उसके पड़ोसी आये दिन उसके साथ विवाद करता रहता है. उनकी बेटी के साथ भी बदतमीजी की गई. लाठी-डंडों से उसका भी सिर फोड़ दिया गया, बाद में छत पर से बड़ा ईंट फेंक कर उसकी बकरी को मारा गया, जिससे उसकी डेढ़ साल की बकरी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- वीणा शाही के स्टाफ से लूट का खुलासा.. 19 लाख कैश के साथ 6 धराये

महिला का कहना है कि उसकी बकरी की निर्मम तरीके से हत्या की गई है, जिसके लिए वो आरोपी को सजा दिलाना चाहती है. एसपी आशीष भारती ने पूरे मामले पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: मधुबनी में चुनाव पूर्व बेखौफ बदमाशों ने मुखिया पति सहित 2 लोगों को मारी गोली

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर विपक्ष ने सरकार को दिखाया आइना, अर्थशास्त्रियों का सुझाव- नीति में बदलाव की जरूरत

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.