ETV Bharat / city

अकूत संपत्ति का मालिक निकला वीआईपी नंबरों का शौकीन JE, 4 लक्जरी कार, 32 भूखंड व सवा किलो सोना मिला

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 5:09 PM IST

भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस (Special Vigilance Unit) की कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को विजिलेंस की टीम ने छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ सिंह (Junior Engineer Shambhunath Singh) के कई ठिकानों पर धावा बोला. छापेमारी में इस जेई के धनकूबेर होने का पता चला. उसके पास अकूत संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं.

Raid on Chapra Jila Parishad
Raid on Chapra Jila Parishad

छपरा: भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को निगरानी की छापेमारी में बिहार में जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ सिंह की अकूत काली कमाई का भंडाफोड़ हुआ. जेई के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (Raid on Chapra Jila Parishad Junior Engineer) हुई. इसमें चार लक्जरी कारें, 32 भूखंड के दस्तावेज, सवा किलो से अधिक सोना और डेढ़ किलो से अधिक चांदी के जेवरात मिले. लक्जरी कारों में एक र्फाच्यूनर, एक इनोवा और दो स्कार्पियो के अलावा बुलेट और ग्लैमर बाइक के कागजात मिले हैं.

शंभूनाथ सिंह फिलहाल सारण जिला परिषद में तैनात हैं. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में की गई शिकायत के बाद कार्रवाई में यह जानकारी सामने आई है. शंभूनाथ सिंह मूल रूप से सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र स्थित मोतीराजपुर पंचायत की मुखिया रेखा देवी के पति हैं. उनका बेटा अमित कुमार जल संसाधन विभाग, पटना के खगौल में असिस्टेंट इंजीनियर है. इस केस पर बेटा भी अभियुक्त बना है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: छपरा के JE शंभूनाथ सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, सोने चांदी के साथ मिली करोड़ों की जमीन

निगरानी विभाग की चार टीमों ने इंजीनियर के सारण जिला स्थित पैतृक गांव मोतीराजपुर, सारण जिला परिषद कैंपस स्थित उनके कार्यालय, डाकबंगला रोड स्थित सरकारी आवास के अलावा पटना के पाटलिपुत्रा कालोनी स्थित उनके आवास पर एक साथ छापेमारी की. जांच में करीब 6.60 करोड़ रुपये से अधिक चल-अचल संपत्ति के अलावा मोतीराजपुर में आलीशान तीन मंजिला मकान है. इस मकान की कीमत का आकलन करने में निगरानी की टीम जुटी है. जल संसाधन विभाग के जानकारों के अनुसार राजनीति में इंट्री लेकर शंभूनाथ सिंह फंस गए.

जिला परिषद के जेई शंभूनाथ की पत्नी रेखा देवी गड़खा प्रखंड में ग्राम पंचायत राज मोतीराजपुर की मुखिया हैं. वर्ष 2016 में हुए पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर वह पहली बार मुखिया बनीं. वर्ष 2021 में लगातार दूसरी बार विजयी रहीं. इस वर्ष अमनौर से जिला परिषद चुनाव में प्रत्याशी थी, लेकिन चुनाव हार गईं.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया के सब रजिस्ट्रार अमलेश प्रसाद सिंह के ठिकानों निगरानी का छापा, 24 लाख कैश, 1 KG सोना बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 6, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.