ETV Bharat / city

भागलपुर ब्लास्ट मामला: एक क्लिक में जानें अब तक क्या-क्या हुआ

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Mar 5, 2022, 9:18 AM IST

गुरुवार रात करीब 11:30 बजे भागलपुर में हुए धमाके (Blasts in Bhagalpur) में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 लोग घायल हुए है. इसमें दो की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. धमाके के बाद एक ओर जहां राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया, वहीं, मामले की उच्चस्तरीय जांच भी शुरू हो गयी है. पढ़ें अब तक इस मामले में क्या अपडेट हैं.

Bhagalpur Blast Case
Bhagalpur Blast Case

भागलपुर: गुरुवार रात बिहार के भागलपुर में हुए भीषण विस्फोट (Bhagalpur Blast Case) में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे यह धमाका हुआ था. धमाका इतना जबरदस्त था कि करीब 5 किमी तक का इलाका दहल उठा. इसमें चार मकान ढह गए. विस्फोट में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसमें दो लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

वीरान हुआ कजवली चक: भागलपुर बम धमाके से ततारपुर का कजवलीचक इलाका वीरान हो गया है. कई घर जमींदोज हो गए हैं. मकान के मलबे से भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किया गया है. जिस घर में विस्फोट हुआ, वह पहले लीलावती देवी का था. बाद में इसे मोहम्मद आजाद ने खरीद लिया. आजाद ने इस घर को लीलावती को ही किराए पर दिया. इस धमाके में लीलावती के परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें: भागलपुर बम ब्लास्ट: 14 लोगों की मौत के बाद ततारपुर थानाध्यक्ष निलंबित, जांच करने पहुंची ATS की टीम

बचाव-राहत कार्य जारी: धमाके के बाद तत्काल बाद जिला प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. डाक्टरों की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ हो रही है.

ततारपुर थाना अध्यक्ष निलंबित: भागलपुर SSP बाबूराम ने ततारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना की पुलिस मैनुअल के तहत जांच की जाएगी. स्थानीय थाना ने इसकी जांच पहले से क्यों नहीं की? इसकी भी जांच होगी. विस्फोटक सामग्री कहां से आई थी, इसकी भी जांच होगी. एटीएस की टीम भी भागलपुर ब्लास्ट की जांच करेगी. पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं.

विस्फोट कांड की जांच में जुटी ATS: इस विस्फोट की जांच (Bhagalpur blast investigation) की जिम्मेदारी बिहार ATS को दी गयी है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस घटना की जांच के लिए आदेश जारी कर दिया. एटीएस की टीम शुक्रवार देर रात भागलपुर पहुंच गई. उनके साथ बीडी इकाई भी है. जांच दल ने तातारपुर पुलिस से घटना की जानकारी ली. विस्फोटक की प्रकृति की जांच के अलावे काजवलीचक स्थित धमाके वाली जगह से जुड़े भूमि विवाद प्रकरण की भी जानकारी ली. शनिवार को घटनास्थल का दौरा करेगी. FSL की टीम भी जांच कर रही है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था.

ये भी पढ़ें: 'ऐसा लगा किसी ने मेरे घर के बाहर बम फेंका हो, भारी मात्रा में बारूद रखने के मकसद की जांच करे प्रशासन'

पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम नीतीश कुमार से की बात : इस धमाके को केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियां भी गंभीरता से ले रही हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ब्लास्ट को लेकर सीएम नीतीश कुमार से भी फोन पर बात की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. वहीं घटना से जुड़े हालातों पर मुख्यमंत्री से भी उन्होंने बात की.

पुलिस ने दो को लिया हिरासत में: काजवलीचक में गुरुवार को हुए भीषण धमाके में जमींदोज हुए चार मकानों में मुहम्मद आजाद के मकान में चलने वाले ग्रिल कारखाने में विस्फोटक रखे जाने के संदेह में एसआईटी ने शुक्रवार की रात हबीबपुर के चमेलीचक-मोअज्ज्मचक स्थित आजाद के पुश्तैनी घर पर छापेमारी की. इस दौरान उसके दो भाइयों मुहम्म्द शोल्जर और शहजाद को हिरासत में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें: 20 साल पहले भी विस्फोट से दहला था भागलपुर का ये मोहल्ला, फिर गई 14 की जान, DGP ने ये कहा..

लीलावती देवी और मो. आजाद पर केस दर्ज: बम धमाका मामले में ततारपुर थाने में तैनात अवर निरीक्षक पूर्णेंन्दु कुमार के स्वलिखित बयान पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य आरोपों में धमाके में मृत लीलावती देवी और जमीन मालिक मो. आजाद के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 5, 2022, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.