ETV Bharat / city

VIDEO: चंद सेकेंड में ही बाइक की डिक्की तोड़कर 2 लाख 33 हजार ले उड़े चोर, वारदात CCTV में कैद

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 8:03 PM IST

Theft in Begusarai
Theft in Begusarai

बेगूसराय में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी (Crime In Begusarai) देखी जा रही है. रोजाना चोरी, हत्या सहित अन्य आपराधिक वारदातों की खबरें आ रही हैं. ताजा मामले में लुटेरे बाइक की डिक्की तोड़कर रुपयों का पैकेट लेकर फरार हो गए.

बेगूसरायः जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार में अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़कर चोरी की घटना (Theft In Begusarai By Breaking Bike Dikkee) को अंजाम दिया है. चोर डिक्की में रखे 2 लाख 33 हजार रुपये का पैकेट लेकर भाग गए. चोरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी पीड़ित की ओर से पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पढ़ें- बेगूसराय में मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

क्या है पूरा मामलाः बेगूसराय जिले के बखरी नगर परिषद के रहने वाले पप्पू चौरसिया व्यवसाय के सिलसिले में घर से दो लाख तैतीस हजार रुपये एक पैकेट में लेकर निकले थे. पैसों को पप्पू चौरसिया ने बाइक की डिक्की में रखा था. किसी काम से वह बाइक लगाकर बखरी बाजार चले गए थे. इसी बीच हेलमेट लगाकर एक व्यक्ति उनकी बाइक के पास पहुंचा और डिक्की तोड़कर रुपये का पैकेट निकाल लिया. इसी बीच पीछे से एक बाइक लेकर एक व्यक्ति आया, जिस पर बैठकर वह चोरी के रुपयों के साथ निकल गया.

क्या कहती है पुलिसः बखरी थाना की पुलिस ने बताया कि बखरी नगर परिषद के रहने वाले पप्पू चौरसिया की बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये गायब करने का मामला आया है. मामले में जांच शुरू कर दी गयी है. घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाके के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. मामले में पुलिस की ओर से संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें-लालू यादव के छोटे साले के घर के बाहर से बाइक की चोरी, CCTV में कैद हुए शातिर

ये भी पढ़ें-Theft in Begusarai: वैष्णवी ज्वेलर्स की दीवार तोड़कर चोरी, व्यवसायियों में पुलिस के प्रति नाराजगी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.