बेटे की शहादत पर बोले पिता- '4 दिन पहले मां से की थी बात, बोला था- धूमधाम से करेंगे छोटी की शादी.. 22 नवंबर को आ रहे घर'

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Oct 31, 2021, 12:59 PM IST

बेगूसराय

जम्मू-कश्मीर में हुए एक ब्लास्ट में लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का निधन हो गया. वे बेगूसराय के थे. उनके शहीद होने की खबर से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. 29 नवंबर को उनकी बहन की शादी थी. वे 22 नवंबर को शादी में शरीक होने के लिए घर आनेवाले थे.

बेगूसराय: जम्मू-कश्मीर में शनिवार की देर शाम हुए एक ब्लास्ट में बेगूसराय (Begusarai) के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार (Rishi Kumar) के शहीद होने पर पूरा शहर शोक में डूबा है. घटना की सूचना मिलते ही न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे बेगूसराय में मातमी सन्नाटा पसर गया है. ऋषि की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. शहीद ऋषि बेगूसराय जिला मुख्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजीव रंजन कुमार के पुत्र थे. एक साल पहले ही उन्होंने भारतीय सेना में ज्वाइन किया था. 30 अक्टूबर को सुंदरवन सेक्टर के रजौरी नौशेरा में एक ब्लास्ट के दौरान वे शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें- छपरा में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को नमन, शहीद स्मारक का हुआ अनावरण

शहिद ऋषि कुमार मूलतः लखीसराय के पिपरिया के निवासी थे. लेकिन कई दशक पूर्व से ही जीडी कॉलेज के समीप पिपरा रोड में घर बना कर रह रहे थे. ऋषि के दादा रिफाइनरी में कार्यरत थे, जो रिटायरमेंट के बाद बेगूसराय में ही बस गए थे. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

देखें वीडियो

'मुझे कर्नल का फोन आया था. तकरीबन 7 बजे सूचना मिली कि वह शहीद हो गया है. चार दिन पहले ही मां से बात हुई थी. वह अपनी बहन की शादी में आनेवाला था. 29 नवंबर को छोटी बहन की शादी थी.' -राजीव रंजन, पिता

मौके पर जदयू नेता सुदर्शन सिंह युवा जदयू जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि उमेश ठाकुर समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ शहीद ऋषि के घर पर जुटी हुई है. मौके पर मोजूद लोगों ने परिवार के लोगों को सांत्वना दी. लोगों ने बताया कि ऋषि कुमार करीब एक साल पहले सेना में ज्वाइन किया था. करीब एक माह पहले जम्मू कश्मीर के नौसेरा सेक्टर में उसकी पोस्टिंग हुई थी.

वे शनिवार की शाम अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के बॉर्डर इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान शाम करीब छह बजे हुए विस्फोट में ऋषि समेत दो जवान शहीद हो गए. जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद ऋषि के रिश्तेदार उनके घर पहुंचे. इधर इकलौते पुत्र के निधन से माता-पिता समेत अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. ऋषि की दो बहनें हैं. वे इकलौता बेटा थे. परिजनों ने बताया कि ऋषि की छोटी बहन की 29 नवंबर को शादी थी. वे 22 नवंबर को आने वाले थे. लेकिन इसी बीच उनके शहीद होने की सूचना मिली.

पार्थिव शरीर रविवार दोपहर तक बेगूसराय पहुंचाया जाएगा. ऋषि के मामा और जदयू नेता सुदर्शन सिंह ने बताया कि शहीद होने की इस खबर ने परिवार को अंदर से हिला कर रख दिया है. सीना फक्र से ऊंचा है कि वो देश के लिए शहीद हुआ है.

ये भी पढ़ें- बिहार के लाल राहुल विशाखापट्टनम में शहीद, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़

Last Updated :Oct 31, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.