बिहार के लाल राहुल विशाखापट्टनम में शहीद, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 6:13 PM IST

CISF jawan Rahul Kumar martyred in Visakhapatnam

विशाखापट्टनम में नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआईएसएफ जवान राहुल कुमार शहीद हो गए हैं. राहुल बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा: विशाखापट्टनम के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने छिपकर सीआईएसएफ जवान पर अंधाधुन गोलियां बरसा दीं. जिसमें नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले सीआईएसएफ जवान राहुल कुमार शहीद (Rahul Kumar Martyred) हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के घर में मातम का माहौल छा गया है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें - सीएम नीतीश ने शहीद राजेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी को दी श्रद्धांजलि

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान नक्सलियों ने छिपकर सीआईएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर दी. जिसमें राहुल कुमार शहीद हो गए.

बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के आशा नगर का रहने वाला राजकुमार प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सीआईएसएफ में पदस्थापित था. परिजनों के अनुसार मृतक तीन भाई और एक बहन है मृतक की पत्नी भी सीआईएसएफ में पदस्थापित है.

बिहारशरीफ के किसान कॉलेज आए स्नातक की शिक्षा प्राप्त की. पढ़ाई के दौरान ही एनसीसी का छात्र भी बना. देशप्रेम के जज्बे में सीआईएसएफ तक नौकरी प्राप्त किया. लेकिन इस घटना की सूचना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें - बिहार: लखीसराय में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.