ETV Bharat / bharat

'जय श्री राम' के नारे लगवाते हुए रिक्शा चालक को पीटा, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 12:21 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 12:04 PM IST

रिक्शा चालक की पिटाई
रिक्शा चालक की पिटाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जबरन 'जय श्री राम' का नारा लगवाते हुए एक रिक्शा चालक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. बता दें, दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद है. वहीं, दोनों गुटों ने एकदूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है. इस मामले में धर्म परिवर्तन से जुड़ी बातें भी सामने आई हैं.

कानपुर : कानपुर जिले से शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति से सरेआम मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में पिट रहे व्यक्ति के साथ उसकी लगभग 8-9 वर्ष की बच्ची भी दिखाई दे रही है, जो हमलावरों से अपने पिता को बचाने की बार-बार गुहार लगा रही है. मारपीट कर रहे लोगों पर मासूम की गुहार का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

बता दें, दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद है. वहीं, दोनों गुटों ने एकदूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है. इस मामले में धर्म परिवर्तन से जुड़ी बातें भी सामने आई हैं. वायरल वीडियो में कुछ लोग पीड़ित को जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. वायरल वीडियो कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो

कानपुर नगर,साउथ की डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र में रामगोपाल चौराहा के पास कच्ची बस्ती से वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं. जो पीड़ित है उसकी तहरीर के आधार पर कुछ नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि बर्रा थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती में रहने वाली एक महिला पर कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया, कि बर्रा थाना क्षेत्र के निवासी सलमान और सद्दाम उसका धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बना रहे थे. सलमान और सद्दाम ने धर्म परिवर्तन करने के लिए महिला को 20 हजार रुपए का लालच दिया था. जब महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने महिला और उसकी 2 बेटियों को परेशान करने लगा. पीड़िता ने मामले की शिकायत बर्रा थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने संतुष्टिपूर्ण कार्रवाई नहीं की.

बाद में पीड़ित महिला बजरंग दल के लोगों से मिली. आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युवक की सरेराह पिटाई करते हुए जुलूस निकाला. इस मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया, कि बर्रा थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती में कुरैशा बेगम और रानी दो पड़ोसियों का दरवाजे पर बाइक लड़ने को लेकर झगड़ा हुआ था, इस झगड़े को संप्रदायिक रूप दिया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में मारपीट कर रहे लोग कुरैशा बेगम के लड़कों पकड़ने गए थे. कुरैशा बेगम के लड़के उस दौरान घर पर नहीं मिले, लेकिन हमलावरों को उसका देवर हाथ लग गया. जिसकी लोगों ने पिटाई कर दी.

पढ़ें - यूपी में बाढ़ से त्राहिमाम, गंगा में बहते एक मंजिला मकान का वीडियो आपने देखा क्या

Last Updated :Aug 13, 2021, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.