ETV Bharat / bharat

'नीतीश के नेतृत्व में INDIA गठबंधन लड़े लोकसभा चुनाव', तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस विधायक ने की बड़ी मांग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 2:38 PM IST

कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने की बड़ी मांग
कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने की बड़ी मांग

Nitish Kumar News: तीन राज्यों में हार के बाद अब कांग्रेस विधायक ने बड़ी मांग की है. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा है कि पार्टी को नए सिरे से सोचना पड़ेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव लड़ने की जरूरत है. इसके लिए अब कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और नीतीश को नेतृत्व देना चाहिए.

कांग्रेस विधायक नीतू सिंह का बड़ा बयान

पटना: तीन राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में कांग्रेस की हार को लेकर अब बिहार में भी सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बिहार के कांग्रेस के विधायक भी अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस के आलाकमान पर ही सवाल उठाते नजर आ रहे हैं.

तीन राज्यों में हार के बाद नीतू सिंह की बड़ी मांग: कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस के जो बड़े नेता हैं, वे बड़ा दिल दिखाकर लोकसभा चुनाव का नेतृत्व नीतीश कुमार को करने दें. विकास पुरुष के रूप में नीतीश कुमार बिहार में लगातार काम कर रहे हैं, पूरे देश में उन्हें लोग जानते हैं कि वह विकास पुरुष हैं. ऐसे काम करने में वह आगे रहे हैं और हमारा मानना है कि उनके नेतृत्व में अगर लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा तो देश के लिए अच्छा होगा.

"कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी के जो लोग हैं वह बड़ा दिल दिखाएं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करें. जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम किया वह बहुत बड़ा काम था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसको ठीक ढंग से कर रहे हैं."- नीतू सिंह, कांग्रेस विधायक

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

'नीतीश के नेतृत्व में लड़ें लोकसभा चुनाव'- कांग्रेस विधायक: कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा कि बहुत दुख की बात है. हमें पूरा विश्वास था कि दो राज्य मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आएगी. लेकिन वहां से नेतृत्व से गलती हुई है. कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश का चुनाव लड़ा गया. लेकिन वहां की छोटी-छोटी पार्टियां, महागठबंधन के दलों को वे (कमलनाथ) विश्वास में नहीं ले पाएं. उनकी हिस्सेदारी उन्हें नहीं दे पाएं. उनकी हिस्सेदारी उन्हें नहीं दे पाएं. इस वजह से वहां हमारी हार हुई है.

'नेतृत्व से गलती हुई'- नीतू सिंह: उन्होंने आगे कहा कि आप देखिए की 72 सीट ऐसे हैं, जहां पर हमें 50, 100, 200, 400 और एक हजार वोट से हारे हैं. इसलिए वहां के नेतृत्व से गलती हुई है. वहां कांग्रेस उम्मीदवार को वोट कम नहीं मिले हैं. अगर आंकलन करेंगे तो 4 करोड़ 90 लाख वोट कांग्रेस पार्टी को मिला. वहां की जनता ने हमारे नेताओं पर विश्वास जताया है. लेकिन कुछ वजहों से ज्यादा वोट मिलने के बाद भी सरकार नहीं बना पाए.

कांग्रेस विधायक ने नीतीश की जमकर की तारीफ: नीतू सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक हुई थी. नतीजे भी अच्छे देखने को मिले थे. जहां तक नीतीश कुमार का सवाल है, इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी गैर कांग्रेसी को अपना समर्थन देकर इस देश का प्रधानमंत्री बना चुकी है. अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व के सहयोगी दलों के राय से चुनाव लड़ा जा सकता है तो हमारी भी पार्टी इनपर निर्णय ले सकती है.

कौन हैं कांग्रेस विधायक नीतू सिंह: नीतू सिंह ने कांग्रेस की तरफ से नवादा के हिसुआ सीट से साल 2020 में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इनके ससुर स्वर्गीय आदित्य सिंह भी मंत्री रह चुके हैं. नीतू सिंह जिला परिषद अध्यक्ष का पद संभाल चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

तीन राज्य में कांग्रेस को क्यों मिली हार? JDU की सलाह- 'INDIA' की बैठक में सभी घटक दल करें विचार

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में लहराया भगवा, तेलंगाना में कांग्रेस को मिली जीत

तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत, इंडिया गठबंधन की लोकसभा चुनाव में मोदी को रोकने की मुहिम को झटका

'सनातनी का लगा शाप, सेमीफाइनल में हाफ फानइल में साफ होगा INDI गठबंधन' : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

'घमंडिया गठबंधन के लोगों को जनता ने दिया जवाब, मोदी के विकास की हुई चुनाव में जीत' : मांझी

लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन का काम तमाम, तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर बोले विजय सिन्हा

'अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आया, हार पर कांग्रेस करेगी विश्लेषण', अखिलेश सिंह का बयान


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.