ETV Bharat / bharat

असम : बाढ़ से काजीरंगा नेशनल पार्क जलमग्न, जानवर दूसरी जगह जाने को मजबूर

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 2:06 PM IST

असम में बाढ़ के कारण काजीरंगा नेशनल उद्यान का करीब 50 फीसदी हिस्सा पानी में डूब गया है. बता दें कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और इसमें दुनिया में सबसे ऊंची एक सींग वाले गैंडों की आबादी है.

Kaziranga National Park under water
पानी-पानी हुआ काजीरंगा नेशनल पार्क

दिसपुर : पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच असम की बाढ़ ने काजीरंगा नेशनल पार्क में भी तबाही मचा दी है. बाढ़ के कारण काजीरंगा नेशनल पार्क का करीब 50 फीसदी हिस्सा पानी में डूब गया है. वहीं कुछ जानवर बाढ़ के कारण दूसरी जगह जाने को मजबूर हो गए हैं.

अब तक किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है. हालांकि पार्क के अंदर कम से कम 70 शिविरों के बाढ़ के पानी में डूबने की सूचना है.

पढ़े : असम में बाढ़ का कहर, 100 से ज्यादा गांव प्रभावित

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और इसमें दुनिया की सबसे ऊंची एक सींग वाले गैंडों की आबादी है. बता दें कि 481 वर्ग किलोमीटर में फैले काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में डिफ्लू नदी के जरिए ब्रह्मपुत्र नदी का पानी घुस गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.