खंडवा का गांव जहां लगती है भूतों की अदालत, प्रेत करते हैं बाबा से पुकार, छोड़ दो अब नहीं आएंगे - khandwa bhooton ki adalat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 6:18 PM IST

thumbnail

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक गांव ऐसा भी है. जहां पीर की मजार पर भूतों की अदालत लगती है. होली से रंग पंचमी तक यहां सिर्फ यही आवाज सुनाई देती है कि बाबा माफ कर दो बाबा छोड़ दो. दरअसल, मामला बाहरी बाधा से पीड़ित लोगों का है. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. बाबा के प्रति आस्था इस कदर है कि यहां पांच दिनों तक तंबू लगाकर रहते है. शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित सैलानी गांव है. इस गांव का नाम सैलानी बाबा के नाम पर पड़ा है. जिले के साथ आसपास अन्य ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में होली से यहां लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. खास बात यही की बाबा की सरहद में घुसते ही बाहरी बाधा से पीड़ित व्यक्ति दौड़ता हुआ सीधे दरगाह पहुंचता है. कोई रेंग कर जाता है, तो कोई लोटपोट लगाते हुए. दरगाह तक सिर्फ यह कहते हुए जाता है कि बाबा माफ कर दो. यहां बाबा की सलाखों को पकड़ने के बाद चीख पुकार शुरू हो जाती है. डरावनी आवाज से परिषद घूमता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.