खूंटी में ईसाई समुदाय मना रहा ईस्टर त्योहार, कब्रों पर फूल चढ़ाकर की जा रही प्रार्थना - Easter celebration in Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 12:38 PM IST

thumbnail

खूंटी: ईस्टर हर साल गुड फ्राइडे के तीसरे दिन रविवार को मनाया जाता है. खूंटी में भी सभी चर्चों में बड़ी संख्या में ईस्टर की धर्मविधियां संपन्न की गई. जीईएल चर्च कदमा में ईसाई समुदायों ने अपने रिश्तेदारों की कब्रों पर जाकर बिशप और पादरी की उपस्थिति में विशेष प्रार्थना की. ऐसा माना जाता है कि प्रभु यीशु के पुनरुत्थान के कारण, मरने वाले सभी ईसाई विश्वासी पुनरुत्थान के दिन स्वर्ग पहुंचते हैं, यानी ईसा मसीह का पुनरुत्थान मृतकों के लिए स्वर्गीय जीवन का मार्ग बन जाता है. ईस्टर का त्यौहार ईसाइयों के लिए बड़े दिन से भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिन पाप पर विजय, अधर्म पर धर्म की विजय और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक बन गया. ईसा मसीह ने मृत्यु को हराकर दुनिया को विश्वास और प्रेम से भरे नए जीवन का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में मनाया जा रहा ईस्टर का त्योहार, प्रभु यीशु की जागृति का विश्वासी मना रहे जश्न - Easter celebration in Lohardaga

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.