ETV Bharat / state

पाम संडेः खजूर की डाली से सजा रांची का बाजार, खरीदारी में जुटे ईसाई समुदाय के लोग - Palm branches sale in Ranchi

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 23, 2024, 5:45 PM IST

Purchasing of palm branches by Christian community. ईस्टर और गुड फ्राइडे पहले मनाए जाने वाले पाम संडे को लेकर रांची में खजूर की डाली की बिक्री खूब हो रही है. रविवार के दिन खूजर की डाली लेकर चर्च में प्रभु यीशू को याद किया जाता है.

Purchasing of palm branches by Christian community for Palm Sunday in Ranchi
ईसाई समुदाय के गुड फ्राइडे से पहले मनाए जाने वाले पाम संडे को लेकर रांची में खजूर की डाली की खरीदारी

पाम संडे को लेकर रांची में खजूर की डाली की बिक्री

रांची: ईसाई समुदाय के लिए पाम संडे का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे खजूर रविवार भी कहते हैं. पाम संडे को लेकर रांची के बाजार में भी रौनक है. राजधानी के मेन रोड पर खजूर की डाली की खूब बिक्री हो रही है. ईसाई समुदाय के लोग खजूर की डाली की खरीदारी करने के लिए बाजार में उमड़े हैं.

पाम यानी खजूर की डाली खरीदने पहुंची शशि माधुरी बताती हैं कि यह पर्व हमारे लिए बेहद खास होता है. इस पर्व को मनाने के लिए यह मान्यता है कि ईसाई समुदाय के प्रभु यीशू येरोसेलम में जब प्रवेश कर रहे थे. इसके लिए वहां के लोगों ने प्रभु के स्वागत के लिए खजूर की डाली को ही सड़क पर बिछा दिया था.

वहीं ग्राहक मनोज सुरीन बताते हैं कि इस पर्व में ईसाई समुदाय के लोग हाथ में खजूर की डाली लेकर चर्च पहुंचते हैं और वहां पर यीशु को याद कर प्रार्थना करते हैं. यह पर्व गुड फ्राइडे और ईस्टर संडे से पहले मनाया जाता है. बता दें कि रांची जिला में ईसाई समुदाय के लोगों की संख्या काफी है. इसीलिए ईसाइयों के पर्व के दौरान यहां पर काफी रौनक देखने को मिलती है.

पाम संडे के मौके पर खजूर की डाली बेचने पहुंचे दुकानदारों ने कहा कि रांची में पाम संडे के मौके पर खजूर के डाली की खूब बिक्री होती है. 24 मार्च को पाम संडे मनाया जाएगा, उससे पहले बाजार पहुंचकर लोग इसकी खूब खरीदारी कर रहे हैं. खजूर की डाली बेचने के लिए खूंटी, सरायकेला, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों से भी कारोबारी रांची पहुंचते हैं.

इसे भी पढे़ं- Palm Sunday 2023: रांची में ईसाई धर्मावलंबियों ने मनाया पाम संडे, समाज ने की शांति की कामना

इसे भी पढे़ं- Palm Sunday 2023: खूंटी में ईसाई धर्मावलंबियों ने मनाया खजूर पर्व, तोरपा में सरहुल मिलन समारोह आज

इसे भी पढे़ं- कश्मीर: रमजान से पहले बढ़ी खजूर और तरबूज की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.