IGNTU में छात्रों का फूटा गुस्सा, आधी रात को कुलपति निवास का किया घेराव, जानिये क्या है मामला - IGNTU AMARKANTAK STUDENTS PROTEST

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 12:33 PM IST

thumbnail
IGNTU में छात्रों ने कुलपति निवास का किया घेराव (Etv Bharat)

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में स्थापित है. विश्वविद्यालय हमेशा से ही अपनी कार्यप्रणाली और खामियों को लेकर सुर्खियों मे रहता है. इसी सिलसिले में मध्य रात्रि को हॉस्टल में रहने वाले छात्राओं ने बिजली, पानी को लेकर कुलपति निवास का घेराव कर दिया. बताया गया कि विश्वविद्यालय के हॉस्टल प्रांगण में लगभग 50 घंटे से ऊपर हो जाने के बाद भी छात्राओं को बिजली तथा पानी नहीं मिली. जिसके चलते छात्रों ने कुलपति निवास का घेराव कर आंदोलन कर दिया, साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विजय दीक्षित ने ईटीवी भारत को बताया कि ''2 दिन से मौसम खराब होने के कारण लाइट की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई थी. लाइट न होने के कारण पानी का पंप तथा मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से कैंपस में बंद हो गया था. जिससे छात्रों में आक्रोश हो गया और कुलपति के निवास तक पहुंच गए. हालांकि छात्राओं को समझाइस के बाद वापस हॉस्टल में भेज दिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.