ETV Bharat / technology

अब फ्री में नहीं कर सकेंगे Google पर कुछ भी सर्च, AI फीचर्स के लिए यूजर्स को देने पड़ेंगे पैसे, बड़े बदलाव की तैयारी में कंपनी - Users Pay For Google Search

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 4:23 PM IST

Users Pay For Google Search : अब गूगल पर कुछ भी सर्च करना आसान नहीं होगा. Google अब सर्च रिजल्ट में AI सुविधाओं के लिए यूजर्स से से भुगतान करवा सकता है. यहां डिटेल में पढ़ डालिए पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: कुछ भी शंका हो या कोई नई जानकारी चाहे तो फिर आज के समय में गूगल एक शानदार साथी है, जिसके पास हर एक प्रश्न का जवाब होता है. हालांकि, गूगल सर्च को लेकर कंपनी बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. जी हां! इस बदलाव के बाद आपको गूगल सर्च करने के लिए पेमेंट करना होगा. जी हां इसका मतलब है कि अब गूगल पर आप फ्री में सर्च नहीं कर सकेंगे. गूगल जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का यूज करने वाले सर्च रिजल्ट के लिए शुल्क लेना शुरू कर सकता है.

Google
गूगल सर्च

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है इस जानकारी के लिए Google के बदलावों और योजनाओं की जानकारी रखने वाले तीन लोगों का हवाला दिया गया है. गूगल उन ऑप्शन को ढूंढने में लगी है, जिससे एआई फीचर्स को बढ़ावा दिया जाए और उसे प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ एड किया जा सके. कंपनी इस बड़े बदलाव के लिए काम पर जुट चुकी है. यदि ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब कंपनी किसी भी सुविधा के लिए पैसे लेगी. हालांकि, गूगल का सर्च इंजन फ्री रहेगा.

आगे बता दें कि आज कॉम्पटिशन की दुनिया में गूगल के लिए चैटजीपीटी एक चुनौती बन गई है. चैट GPT लॉन्च के बाद से गूगल के लिए ये समस्या बढ़ गई है. ऐसे में Google अपने सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस का परीक्षण कर रहा है, जो कंपनी की AI-कंडक्ट सर्च सर्विस है. खास बात है कि गूगल यूजर्स लंबे समय से छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा सर्च करने के लिए फ्री का रास्ता चुनते आए हैं तो ऐसे में प्रीमियम सुविधाओं के साथ एआई सर्च और उसके लिए पेमेंट करने पर यूजर्स की कैसी प्रतिक्रिया आती है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में दस्तक देने को तैयार Nothing का नया प्रोडक्ट, कंपनी ने किया ये अनाउंस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.