ETV Bharat / technology

Toyota Fortuner का नया Mild-Hybrid वर्जन हुआ पेश, जानें कब होगा भारत में लॉन्च - Toyota Motor

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 1:00 PM IST

Toyota Fortuner Mild-Hybrid, कार निर्माता कंपनी Toyota ने साउथ अफ्रीकन बाजार में अपनी Toyota Fortuner का माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन पेश किया है. कंपनी ने इस कार को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया है. फिलहाल इसके भारत में लॉन्च होने के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.

Toyota Fortuner Mild-Hybrid
Toyota Fortuner Mild-Hybrid

हैदराबाद: जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota ने अपनी सबसे लोकप्रिय SUV में से एक Toyota Fortuner का माइल्ड हाइब्रिड वर्जन बाजार में पेश किया है, हालांकि यह हाइब्रिड वर्जन फिलहाल सिर्फ साउथ अफ्रीकन बाजारों में पेश किया गया है. बता दें कि कंपनी ने बीते साल Toyota Hilux MHEV को भी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया था, जिसके बाद अब यह SUV भी उसी के नक्शे-कदम पर चल पड़ी है.

Toyota Fortuner Mild-Hybrid
Toyota Fortuner Mild-Hybrid

माना जा रहा है कि कंपनी इस SUV को जल्द ही दुनिया के विभिन्न बाजारों में पेश करेगी. इसके विजुअल एपियरेंस की बात करें तो यह देखने में, दक्षिण अफ्रीका-स्पेक Toyota Fortuner भारत-स्पेक Toyota Fortuner Legender के जैसी ही है. इसके लुक से पता चलता है कि एसयूवी के एक्सटीरियर या इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, सिवाय इस तथ्य के कि दक्षिण अफ्रीका में Fortner को ज्यादा रंग विकल्प मिलते हैं.

Toyota Fortuner Mild-Hybrid
Toyota Fortuner Mild-Hybrid

Toyota Fortuner Hybrid में मिलेगी ज्यादा परफॉर्मेंस

Toyota Hilux माइल्ड-हाइब्रिड की तरह, Fortuner माइल्ड-हाइब्रिड 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है, जो अब 48V बैटरी और एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर जनरेटर की सुविधा वाली माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस है. यह इंजन पहले की तरह ही 201 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है, जबकि माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक 16 बीएचपी की पावर और 42 एनएम का अतिरिक्त टॉर्क प्रदान करती है.

Toyota Fortuner Mild-Hybrid
Toyota Fortuner Mild-Hybrid

दक्षिण-अफ्रीकी स्पेक मॉडल में स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. SUV का यह वर्जन रियर-व्हील और फोर-व्हील ड्राइव दोनों संस्करणों में पेश किया गया है. Toyota का कहना है कि यह SUV न केवल परफॉर्मेंस, बल्कि नई माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक 5 प्रतिशत के सुधार के दावे के साथ बेहतर ईंधन इकोनॉमी भी प्रदान करती है. डीजल से चलने वाली स्टैंडर्ड मॉडल Fortuner लगभग 14 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा करती है.

Toyota Fortuner Mild-Hybrid
Toyota Fortuner Mild-Hybrid

Toyota Fortuner Hybrid में नए फीचर्स

नई हाइब्रिड तकनीक को जोड़ने के साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी में नया इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर जोड़ा है, जो बेहतर ईंधन दक्षता, बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स और एक स्मूथ इंजन रीस्टार्ट में सहायता करता है. इसके अलावा इसमें सुरक्षा फीचर्स के तौर पर 360-डिग्री कैमरा, टोयोटा सेफ्टी सेंस ADAS सूट में एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Toyota Fortuner Mild-Hybrid
Toyota Fortuner Mild-Hybrid

क्या भारत में लॉन्च होगी Toyota Fortuner Mild-Hybrid

फिलहाल तो नई Toyota Fortuner Mild-Hybrid के भारत में लॉन्च होने की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और न ही कंपनियों के अधिकारियों की ओर से कोई बयान दिया गया है. लेकिन भारत में लगातार डीजल इंजनों को लेकर सख्त उत्सर्जन नियम लाए जाने के चलते इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत तक इस मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.