ETV Bharat / technology

साल 2024 में ही लॉन्च होगा Jeep Meridian का Facelift मॉडल, जानें क्या हो सकता है नया - Jeep India Cars

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 5:46 PM IST

Jeep Meridian Facelift Launch, Jeep India अपनी नई Jeep Meridian Facelift को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है. कंपनी ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसे 2024 के किस माह में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी इस कार को कई नए बदलावों के साथ बाजार में उतारने वाली है.

Jeep Meridian
Jeep Meridian

हैदराबाद: हाल ही में जानकारी सामने आई है कि Jeep India अपने भारतीय पोर्टफोलियो को अपडेट करने वाली है और नई Jeep Wrangler के 2024 मॉडल को आगामी 22 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. अब ताजा जानकारी यह सामने आ रही है कि कंपनी Jeep Meridian के Facelift मॉडल को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है.

Jeep Meridian
Jeep Meridian

कार निर्माता काफी समय से आगामी Jeep Wrangler को टीज़ कर रहा है, लेकिन Jeep Meridian Facelift के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की. लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी Jeep Wrangler Facelift की लॉन्च के बाद जल्द ही 2024 Jeep Meridian को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च करेगी.

Jeep Meridian
Jeep Meridian

बता दें कि Jeep Meridian को पहली बार देश में साल 2022 में पेश किया गया था और समय के साथ इसे हल्के अपडेट और अलग-अलग वेरिएंट्स दिए गए. अब, 2024 अपडेट के साथ उम्मीद जताई जा रही है कि Jeep Compass आधारित एसयूवी को इसके एक्सटीरियर और नए फीचर्स के लिए कॉस्मेटिक अपडेट प्राप्त होंगे.

Jeep Meridian
Jeep Meridian

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो Jeep Meridian Facelift में एक संशोधित फ्रंट और रियर बम्पर दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें अपडेटेड ग्रिल, संशोधित अलॉय व्हील डिजाइन और नए एक्सटीरियर पेंट स्कीम दिए जा सकते हैं. हालांकि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि इसके आयामों को कोई बदलाव किए जाएं.

Jeep Meridian
Jeep Meridian

फीचर्स की बात करें तो Jeep Meridian के मौजूदा मॉडल में पहले से ही 10.1 इंच का टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है. इसके अलावा इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट-रो सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाते हैं.

Jeep Meridian
Jeep Meridian

हालांकि, अपडेट की बात करें तो इस SUV में Level-2 ADAS सूट, नए यूआई के साथ बड़ी 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और रियर विंडो ब्लाइंड्स दिए जा सकते हैं. इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. Jeep Meridian Facelift में 2-लीटर का डीजल इंजन ही दिया जाएगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.