ETV Bharat / technology

बढ़ रही है गर्मी, AC चलाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो पछताना पड़ सकता है - utility news

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 5:45 AM IST

Tips For AC Servicing गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. दिन में धूप के साथ-साथ तेज गर्म हवाएं चल रही है. दोपहर के समय में लोग अपने घर से बाहर निकलना बंद कर दिए हैं. सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग पंखा और कूलर का उपयोग तो कर ही रहे थे अब उन्हें एसी चलाने की भी जरूरत महसूस हो रही है. यहां, हम आपको बताने जा रहे हैं कि एसी चलाने से पहले आपको कुछ चीजों पर खास ध्यान देना चाहिए.

AC की रिपेयरिंग.
AC की रिपेयरिंग.

पटना: बिहार के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. पटना सहित राज्य के अधिकतर शहरों में लोग गर्मी से परेशान हैं. गर्मी से राहत के लिए लोगों ने एसी का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. लेकिन, क्या आपको पता है कि एसी को ठंड के मौसम में लंबे समय तक बंद करने के बाद जब आप दोबारा स्टार्ट करते हैं तो सबसे पहले आपको सर्विस करवाने की जरूरत होती है.

कंपनी के टेक्निशयन से कराएं सर्विसिंगः सबसे पहले आपको बता रहे हैं कि क्यों जरूरी होती है ऐसी की सर्विस. प्रतिदिन 4 से 5 घंटे आपका ऐसी चलता है तो हर 6 महीने में सर्विस करना जरूरी है. इससे ज्यादा घंटे तक आपकी ऐसी चलती है तो हर 3 महीने में सर्विस कराने की जरूरत है. कंस्ट्रक्शन साइट पर लगा हो सड़क किनारे लगा हो तो हर 3 महीने पर करना चाहिए. अब हम आपको बता रहे हैं की ऐसी की सर्विस कहां से कराए. अगर आप नया एसी खरीदते हैं तो हर कंपनी से एक टाइम पीरियड के हिसाब फ्री सर्विस दी जाती है. जब फ्री सर्विस खत्म हो जाए तो कोशिश यही करें कि जिस कंपनी से आप एसी ली है उसी कंपनी के टेक्नीशियन से सर्विस कराएं.

AC की रिपेयरिंग.
AC से मिलेगी ठंडी हवा.

साइबर फ्रॉड के हो सकते हैं शिकारः बहुत सारे लोग बाहर से टेक्नीशियन को बुलाकर सर्विसिंग करवाते हैं. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी टेक्नीशियन उपलब्ध होते हैं. इंटरनेट से नंबर निकालकर अगर आप एसी का सर्विस कराते हैं तो आप साइबर फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हैं. कई बार फ्रॉड घर में अकेली महिला या बुजुर्ग देखकर उनके घर के बारे में पूरा पता कर लेते हैं और फिर उनके घर के समान को भी उड़ा ले जाते हैं. इसलिए कोशिश यही करें कि दुकान से जाकर या कंपनी के सर्विस केंद्र से टेक्नीशियन को बुलाकर के सर्विस कराए.

प्रोफेशनल मैकेनिक से कराएं सर्विसिंग: एसी मैकेनिक संजीव कुमार ने बताया कि बाहर से अगर जो लोग एसी का सर्विस करवा रहे हैं तो उनको कोई बातों को ध्यान रखने की जरूरत है मैकेनिक प्रोफेशनल हो मैकेनिक कोर्स किया हो. एसी सर्विस करने से पहले उस पर ध्यान देने की जरूरत है कि वह पार्ट्स को जानबूझकर नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा क्योंकि कई मैकेनिक ऐसे काम करते हैं कि जानबूझकर के पार्ट्स को खराब कर देते हैं जिससे कि उनकी आमदनी बढ़ जाती है. सर्विस करवाने के समय एक दो बार गैस लीकेज को भी चेक कर लेना चाहिए और सभी पार्ट्स को ऑयलिंग करने को कहें.

कितना आ सकता है खर्चः मैकेनिक संजीव कुमार ने कहा कि कंपनी से सर्विस के चार्ज अलग है. बाहर से सर्विस के चार्ज अलग है. विंडो एसी 500 से शुरू होता है स्प्लिट 600 से शुरू होता है जो कंपनी का चार्ज है. बाहर से सर्विस के चार्ज विंडो का 400 से शुरू होता है और इस प्लेट का 500 से शुरू होता है. लोग अपने हिसाब से मैकेनिक को बुलाकर की ऐसी की सर्विसिंग कराते हैं लेकिन कंपनी से प्रोवाइड मैकेनिक सबसे बेस्ट होता है.

इसे भी पढ़ेंः Utility News: गर्मी के मौसम में कहीं झुलस तो नहीं रही आपकी स्किन, जानें कैसे करें उचित देखभाल - Skin Care Utility

इसे भी पढ़ेंः गर्मी बढ़ने से मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा, घर से बाहर निकलने से पहले बरते सावधानी, इतनी देर पर पीएं पानी - Utility News

इसे भी पढ़ेंः Car Care Tips: कैसे पता करें गाड़ी का बिगड़ गया है व्हील एलाइमेंट?, यहां जानें एक्सपर्ट से - Car Wheel Alignment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.