ETV Bharat / state

पाकुड़ में आजसू की युवा संपर्क यात्रा में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 8:11 PM IST

Yuva Sampark Yatra of AJSU concludes in Pakur.पाकुड़ पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई के मामले में जिस तरह से झामुमो और राज्य सरकार का रूख है, यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-January-2024/jh-pak-01-ajsu-pkg-10024_27012024190829_2701f_1706362709_65.jpg
Yuva Sampark Yatra Of AJSU

पाकुड़ में आजसू की युवा संपर्क यात्रा में शामिल पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो बयान देते.

पाकुड़: ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन का युवा संपर्क अभियान का समापन पाकुड़ जिले में शनिवार को हो गया. आजसू के युवा संपर्क अभियान का समापन कार्यक्रम पाकुड़ के सदर प्रखंड के रहशपुर मदरसा मैदान में आयोजित किया गया. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. सुदेश महतो ने रहशपुर मदरसा मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के अलावा पूर्व विधायक अकील अख्तर, युवा नेता अफीफ असमल, एमटी राजा सहित कई नेता मौजूद थे.

पाकुड़ में यूथ आजसू गठनः इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य राजनीति में युवाओं की भूमिका बढ़ाने का आह्वान करना और प्रखंड से हटकर आजसू मूल पार्टी के बीच में यूथ आजसू का गठन करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पाकुड़ पहला जिला है जहां यूथ आजसू का गठन किया गया है.

झारखंड में 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगा एनडीएः वहीं कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए आजसू सुप्रीमो ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस दौरान उन्होंने सभी सीटों पर जीत का भी दावा किया.

सीएम का व्यवहार अनुचित-सुदेशः वहीं ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई और झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन करने, जांच एजेंसी को सहयोग नहीं करने, अनर्गल बयानबाजी करने, जांच में बाधा पहुंचाने और केंद्रीय बल पर प्रथमिकी दर्ज करने को लेकर सुदेश महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री या राज्य सरकार के स्तर से जो व्यवहार किया जा रहा है वो अनुचित है. सुदेश महतो ने कहा कि संविधान के दायरे में जांच एजेंसियों का गठन किया गया है, ताकि स्वतंत्र रूप से कार्रवाई कर नियंत्रण रखा जा सके.

तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को बरगल रही राज्य सरकारः आजसू सुप्रीमो ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री या राज्य सरकार को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिसके दूरगामी दुष्प्रभाव हो. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार गलत रास्ते में जाकर लोगों को उसकाने का काम कर रही है. केंद्रीय बल पर प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने साढ़े चार साल राज्य की जनता को बरगलाने का काम किया है और जब इनके गलत कारनामों की जांच शुरू हुई तो कई तरह के हथकंडे अपना रही है.

ये भी पढ़ें-

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- हेमंत सरकार से झारखंड को हुआ नुकसान

धनबाद में आजसू की बैठकः पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का INDIA गठबंधन पर बयान, कहा- आरंभ के साथ ही होने लगा पतन

सुदेश महतो ने हर मोर्चे पर महागठबंधन की सरकार को बताया फेलः कहा- हेमंत सरकार के 04 वर्ष, विश्वासघात का निष्कर्ष और 2024 विदाई का वर्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.