ETV Bharat / state

धनबाद में आजसू की बैठकः पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का INDIA गठबंधन पर बयान, कहा- आरंभ के साथ ही होने लगा पतन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Jan 27, 2024, 7:44 AM IST

AJSU meeting in Dhanbad. धनबाद में आजसू की बैठक हुई. जिसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि आरंभ के साथ ही पतन होने लगा है.

AJSU supremo Sudesh Mahto meeting with party incharges in Dhanbad
धनबाद में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक की

धनबाद में आजसू की बैठक, जानकारी देते पार्टी प्रमुख सुदेश महतो

धनबादः आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो धनबाद पहुंचे. राजगंज में आयोजित धनबाद, बोकारो और गिरिडीह की पार्टी प्रभारियों की बैठक में सुदेश महतो शामिल हुए. इस बैठक में संकल्प, सांगठनिक संरचना पर विस्तृत चर्चा की गई.

गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, तीनों जिला के नव-नियुक्त विधानसभा एवं प्रखंड प्रभारी, जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष एवं सचिव, प्रखंड अध्यक्ष, महिला प्रखंड अध्यक्ष व सभी अनुषंगी इकाई के जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और सचिव इस बैठक में उपस्थिति रहे. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर रणनीति और काम करने का निर्देश दिया गया.

वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए वर्तमान के I.N.D.I.A गठबंधन की तरह नहीं है. जिसका आरंभ होने से पहले ही पतन हो गया है. संकल्पित कार्यक्रम के साथ एनडीए एक साथ है. एनडीए राष्ट्रीय जनभावना के साथ है, 10 साल से एनडीए साथ हैं, एनडीए 14 सीट जीतेगी. राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उस राज्य का क्या होगा. वर्तमान राज्य सरकार के आश्वासन काम, निर्णय और आचरण को देखें. सत्ता के शीर्ष में बैठे व्यक्ति लोकतंत्र में स्थापित शक्तियों को अनादर कर उन्हे चुनौती दे रहे हैं, यह अच्छी परिपाटी नहीं है. जनमानस यह सब देख रही है, बहुमत की सरकार क्षेत्रीय वायदों को पूरा करती तो अच्छा होता. अपनी गलतियों और अपने ऊपर लगने वाले आरोपों को भटकाने का आचरण हो रहा.

सुदेश महतो ने आगे कहा कि ईडी, सीबीआई, सीआईडी राज्य की शक्तियां लोकतंत्र में स्थापित की गई एजेंसी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली बुलाया जाता था, उन्हे 3 तीन दिनों तक बैठाया जाता था, यह पहली बार नहीं हुआ है. साढ़े चार साल के राज्य सरकार के कार्यकाल के बारे में एक साधारण व्यक्ति से जानने की जरूरत है. राजनेता के रूप में मैं कहूंगा तो वह कहेंगे विपक्ष है तो हम कहेंगे लेकिन फीडबैक आम आदमी से मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में आजसू ने भरी हुंकार, कहा- गांडेय में नहीं चलेगा बाहरी उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें- मौजूदा झारखंड सरकार कभी नहीं चाहती कि स्थानीय मुद्दा खत्म हो: सुदेश महतो

इसे भी पढ़ें- सुदेश कुमार महतो के नेतृत्व में बनी आजसू की नयी टीम, प्रदेश पदाधिकारियों की जंबो टीम को लोकसभा चुनाव का मिला टास्क

Last Updated : Jan 27, 2024, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.