ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में युवक के साथ हैवानियत, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर कही थी इतनी सी बात - Youth beaten in Balodabazar

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 15, 2024, 9:46 AM IST

Updated : May 15, 2024, 10:21 AM IST

Youth Beaten In Balodabazar, Balodabazar Crime News बलौदाबाजार में गलत साइड से गाड़ी चलाने के लिए टोकना एक युवक को भारी पड़ गया. आरोपियों ने मौके पर युवक की लात घूसों और बेल्ट से जमकर पिटाई की. युवक ने इसकी शिकायत सिमगा थाने में की है.

Balodabazar Crime News
बलौदाबाजार में युवक की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार में युवक की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार: सिमगा थाना क्षेत्र के हरिनभट्ठा गांव का रहने वाला युवक धनेंद्र ध्रुव सामान खरीदने बाजार गया था. इसी दौरान सिमगा के जय स्तंभ चौक के पास एक बाइक में तीन लोग आ रहे थे. तीनों सड़क पर दाएं तरफ यानी रॉन्ग साइड गाड़ी चला रहे थे. धनेंद्र ध्रुव ने उन्हें टोका और उनसे बाएं तरफ गाड़ी चलाने को कहा. इस बात से तीनों युवक नाराज हो गए. आक्रोशित युवकों ने बाइक रोकी और युवक को पीटना शुरू कर दिया. तीनों युवकों ने बेल्ट और लातघूसों से जमकर पिटाई की और फरार हो गए.

रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने के लिए टोकने पर युवक की पिटाई: युवक घर पहुंचा और घर वालों की इसके बारे में बताया. जिसके बाद परिजन और हरिनभट्ठा के गांव वाले सिमगा थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. आरोपी युवकों के खिलाफ पीड़ित युवक ने केस दर्ज कराया और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

मैं सामान लेने मार्केट गया था. कुछ लोग रॉन्ग साइट से आ रहे थे, उन्हें इसके लिए टोकने पर 8 से 10 लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. पुलिस में शिकायत की है. - धनेंद्र ध्रुव, पीड़ित, सिमगा

पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का किया दावा: युवक और ग्रामीणों की शिकायत पर सिमगा पुलिस ने आरोपियों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया. आरोपियों पर IPC की धारा 293, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.

बाइक चालक धनेंद्र ध्रुव के साथ तीन लोगों ने मारपीट की. धनेश ध्रुव ने उन्हें गाड़ी ठीक से चलाने को कहा था, तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान हुई है. लेकिन वो फरार है जल्द से जल्द तीनों को गिरफ्तार किया जाएगा. -अविनाश ठाकुर, एडिश्नल एसपी

Balodabazar Crime News
बलौदाबाजार में लाखों रुपये चोरी का सामान बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)

इंटरस्टेट चोर को पकड़ा, 10 लाख का सामान बरामद: शहर में मामूली बात पर मारपीट के साथ ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है. मंगलवार को भाटापारा पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी. भाटापारा पुलिस ने एक इंटरस्टेट शातिर चोर को पकड़ा है. जो 10 साल से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को छकाने का काम कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से 8,46,600 के सोने चांदी के जेवर और 2 लाख 20 हजार की रॉयल एनफील्ड जब्त की है. आरोपी चोरी कर ना सिर्फ आलीशान जिंदगी जी रहा था बल्कि उन पैसों से अपने लिए प्रॉपर्टी भी खरीद रहा था. पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले खरीदार को भी पकड़ा है.

बैंक मैनेजर बना चोर, किसानों के खाते में डाला डाका, करोड़ों रुपए किए पार - Manager committed theft in bank
सूने मकानों पर धावा बोलता था पारधी गैंग, दुर्ग पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन - Pardhi gang thief arrested
सस्ती मिक्सी ले लो मिक्सी...कहीं आप ने तो नहीं खरीदी, क्यों वजह खुद जान लिजिए - thief gang busted in Durg
Last Updated :May 15, 2024, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.