ETV Bharat / state

भिलाई में चाकूबाजी केस में सभी चार आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 4:03 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 9:43 PM IST

Young man stabbed in Bhilai
युवक पर चाकू से हमला

Young man stabbed in Bhilai भिलाई के सुपेला नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात चाकूबाजी की घटना हुई.इस घटना में एक युवक को गंभीर चोट लगी है.जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस केस में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

भिलाई : सुपेला के गौतम नगर इलाके में चाकूबाजी की घटना हो गई.एक पक्ष के यहां बर्थडे पार्टी चल रही थी.तभी दूसरे पक्ष के लोग मौके पर आए और पथराव करने लगे.पथराव रोकने के लिए जैसे ही घर के अंदर से लोग बाहर निकले बाहर खड़े बदमाशों ने लाठी और डंडे से उन पर हमला बोल दिया.इस घटना में एक शख्स पर चाकू से हमला किया गया.जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.पुलिस ने इस घटना के बाद केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु की और आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली.

कैसे हुआ विवाद ? : घटना के संबंध में स्थानीय निवासी विक्की सिंह ने पुलिस को बताया कि रामा गिरी अपने घर पर छोटी बेटी का जन्मदिन मना रहा था. इसी दौरान राजीव नगर के रहने वाला भोला अपने परिजन और दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा.इस दौरान सभी मिलकर रामा गिरी के घर पर पथराव करने लगे. जिन्हें रोकने के लिए रामा का छोटा भाई भरत ने भोला से विवाद करना शुरु किया.लेकिन विवाद के दौरान भोला चाकू लेकर रामा के भाई भरत गिरी पर वार करने लगा.इस हमले में भरत के पेट में चाकू मारा गया.जिससे उसे गंभीर चोट आई है.

कौन है आरोपी ? : भोला आदतन अपराधी है और वो हर समय नशे में रहता है. उसके लोग अपने साथ चाकू और कटर रखते हैं. वो लोग भी नशे के आदी हैं. कोई कुछ बोलता है तो वो लोग उनसे विवाद करते हैं. कुछ महीने पहले भोला चाकूबाजी के केस में जेल भी गया था.लेकिन जेल से छूटकर आने के बाद उसने फिर से इलाके में हंगामा मचाना शुरु कर दिया है. चाकूबाजी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत कार्रवाई की गई है सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

किसे लगी है चोट ?: पुलिस के मुताबिक रामा के छोटे भाई भरत गिरी के पेट में चाकू से प्राणघातक वार किया गया है. घायल अवस्था में उसे किसी तरह रात 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया.जहां डॉक्टरों ने आंत को पेट के अंदर कर टांके लगाए. इसके बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया है. सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का मिशनरी पर बड़ा आरोप, कहा- शिक्षा और स्वास्थ्य की आड़ में कर रहे धर्मांतरण का खेल
बिलासपुर के स्कूली बच्चों को धर्मांतरण संबंधी शपथ दिलाने वाले हेड मास्टर पर कार्रवाई
दंतेवाड़ा पुलिस की कस्टडी में नक्सली की मौत, सोशल एक्टिविस्ट और गांव वालों ने उठाए सवाल
Last Updated :Jan 29, 2024, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.