ETV Bharat / state

हजारीबाग का महासंग्राम! यहां कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर, जानिए कौन कहां है कमजोर, कहां है मजबूत - Lok Sabah Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2024, 5:45 PM IST

BJP and Congress candidates strengths and weaknesses. लोकसभा चुनाव 2024 में हाजारीबाग सीट के लिए बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. दोनों पक्षों में किसमें क्या है मजबूत और कहां कौन पड़ रहा है कमजोर जानिए इस रिपोर्ट में.

HAZARIBAG LOK SABAH SEAT
डिजाइन इमेज (पोटो- ईटीवी भारत)

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड में हजारीबाग सीट काफी हॉट मानी जा रही है. यहां पर मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं. हजारीबाग लोकसभा चुनाव में सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काट कर सदर विधायक मनीष जायसवाल को एनडीए ने उम्मीदवार बनाया है. तो दूसरी ओर जय प्रकाश भाई पटेल यूपीए उम्मीदवार हैं. जो भाजपा से मांडू विधायक हैं. उन्होंने भाजपा से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है. इस कारण इस सीट में दो विधायक अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.

HAZARIBAG LOK SABAH SEAT
जीत और हार के आंकड़े (फोटो- ईटीवी भारत)

हजारीबाग सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है. यहां से जयंत सिन्हा पिछले दो बार से सांसद बनते आए हैं. इसके पहले उनके पिता यशवंत सिन्हा भी हजारीबाग से तीन बार सांसद बंद कर दिल्ली पहुंचे हैं.

बीजेपी का गढ़ रही है हजारीबाग लोकसभा सीट

हजारीबाग संसदीय सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. यहां 16 बार हुए चुनाव में मात्र दो बार 1971 और 1984 में कांग्रेस जीती थी. 1989, 1996, 1998, 1999, 2009, 2014 और 2019 में भाजपा प्रत्याशी चुने गए. 1991 और 2004 में भाकपा ने जीत दर्ज की थी. 1977 में भारतीय लोक दल के सांसद चुने गए थे.यहां 5 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें दो पर भाजपा, दो पर कांग्रेस , और एक पर आजसू विधायक हैं. भाजपा के मनीष जायसवाल हजारीबाग सदर और मांडू से जयप्रकाश पटेल, कांग्रेस के उमाशंकर अकेला बरही और अंबा प्रसाद बड़कागांव से चुनी गई हैं.रामगढ़ से आजसू की सुनीता चौधरी विधायक हैं.

HAZARIBAG LOK SABAH SEAT
जीत और हार के आंकड़े (फोटो- ईटीवी भारत)

2019 में जयंत सिन्हा ने हासिल की थी जीत

2019 के चुनाव में भाजपा के जयंत सिन्हा को 728798 मत मिले थे. कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू 259250 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता 32109 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. साल 2014 के चुनाव में भाजपा के जयंत सिन्हा को 406931 मत मिला था.कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह 247803 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.आजसू के लोकनाथ महतो 156186 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.आश्चर्य की बात कि निर्दलीय प्रत्याशी 2019 में दस हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. नोटा की बात करें तो 2014 को अपेक्षा 2019 में नोटा का वोट दस प्रतिशत और बढ़ गया था. 2014 में नोटा पर बटन दबाने वालों की संख्या छह हजार थी, वह 2019 में बढ़कर सात हजार हो गयी.

HAZARIBAG LOK SABAH SEAT
जीत और हार के आंकड़े (फोटो- ईटीवी भारत)

2024 में मैदान में 19 प्रत्याशी

हजारीबाग लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 20 प्रत्याशियों ने निर्देशन प्रपत्र की खरीदारी की थी. कुल 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें दो लोगों का नामांकन रद्द हो गया. अब कुल 17 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है.

HAZARIBAG LOK SABAH SEAT
जेपी पटेल की मजबूती और कमजोरी (फोटो- ईटीवी भारत)

झारखंड में स्थित लोकसभा क्षेत्र संख्या 14, हजारीबाग ऐसा सीट है जिसकी सीमाएं चार जिला हजारीबाग रामगढ़, कोडरमा और चतरा जिला में फैली है. वहीं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अधीन सभी पांच विधानसभा क्षेत्र हजारीबग सदर, बरही, बड़कागांव, मांडू और रामगढ़ की भौगोलिक बनावट, आधारभूत संरचना के हिसाब से मुद्दे अलग-अलग हैं.

उम्मीदवारों के मुद्दे
लोकसभा चुनाव में कमोबेश दोनों उम्मीदवार विस्थापन, रोजगार, नागरिक सुविधा शिक्षा, स्वास्थ्य, एयरपोर्ट के मुद्दे को लेकर आम जनता के पास वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं. एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल केंद्र सरकार के किये गए गरीब विकास योजना, आयुष्मान भारत, शौचालय, शुद्ध पेयजल को बता कर वोट की अपील कर रहे हैं. उनका ये भी कहना है कि भाजपा तीसरी बार केंद्र में आती है तो आम जनता का जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए कई योजनाएं धरातल को उतारी जाएगी.

HAZARIBAG LOK SABAH SEAT
मनीष जायसवाल की मजबूती और कमजोरी (फोटो- ईटीवी भारत)
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 1904116 वोटर हैं. इनमें 968991 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 931769 महिला मतदाता हैं. तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 31 है. लोक सभा में कुल 2254 बूथ हैं.

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 44904 नए मतदाता

हजारीबाग जिले में 18-19 आयु वर्ग के 44904 नये मतदाता पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या-21205 है. 80+ आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या-11483 इस बार महिला मतदाताओं की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस प्रकार महिला मतदाता 759273, पुरूष मतदाता 809323, तृतीय लिंग मतदाता 22, सेवा मतदाता की संख्या 3187 सहित हजारीबाग जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1571805 है.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग सीट का सफरनाम, जानिए कब किसने दर्ज की जीत

यशवंत सिन्हा का साथ पाकर चार दशक बाद हजारीबाग सीट फतह करने की कोशिश में कांग्रेस, क्या हो पाएगी सफल? - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.