ETV Bharat / state

बिहार में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, तेज आंधी से रहें सावधान, 13 मई तक के लिए अलर्ट जारी - Thunder and rain in Bihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 10, 2024, 4:05 PM IST

Updated : May 10, 2024, 4:20 PM IST

बिहार में बदला मौसम
बिहार में बदला मौसम (ETV Bharat)

Bihar Weather Today:बिहार में 13 मई तक लोगों को तेज आंधी और बारिश का सामना करना होगा. फिलहाल कोई राहत मिलने वाली नहीं है. वहीं बीते दिन बारिश होने से मुजफ्फरपुर शहर का बुरा हाल हो गया. जगह-जगह पानी जमाव होने से लोग परेशान हो गए.अब फिर कई जिलों में बारिश के आसार हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहाना हो गया है. इस वजह से तापमान में पांच से छह डिग्री तक कम हुई है. हालांकि इस मौसम में बिजली गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है. इस खतरे को देखते हुए IMD ने बिहार में येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 13 मई तक प्रदेश में आंधी-पानी से राहत के आसार नहीं है.

40 से 50 किमी प्रति घंटा हवा चलने की संभावना: शनिवार को पटना सहित अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व तेज हवा चलने की संभावना है. आईएमडी के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि आज पूरे बिहार में मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहने की प्रबल संभावना है. इसको देखते हुए आईएमडी ने बिहार में येलो अलर्ट जारी किया है.

13 मई तक बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने बिहार में 10 से 13 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक इस पूरे हफ्ते बिहार का अधिकतम तापमान 34 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

तेज हवा बिगाड़ रही बिहार का मौसम: ईएमडी के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नमी युक्त पुरवा हवा बंगाल और सिक्किम को पार करते हुए बिहार में आ रही है. इसके कारण बिहार में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट का क्रम जारी है.

ये भी पढ़ें

बिहार के 27 जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल - bihar weather today

अगर आप बिहार में हैं तो मौसम का मजा लीजिए, लेकिन सावधान रहना भी जरूरी है - Bihar weather Update

पटना में दिन में रात जैसा नजारा, थोड़ी देर में घनघोर बारिश होगी, पढ़ लें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Rain In Patna

बिहार में बारिश ने मचाई तबाही, 24 घंटे में ठनका गिरने से 5 की मौत, 12 झुलसे - died due to lightning in Bihar

Last Updated :May 10, 2024, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.