ETV Bharat / state

पटना Zoo में बने जल उद्यान का होगा कायाकल्प, 2 करोड़ की लागत से किया जाएगा विस्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 8:27 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Patna Sanjay Gandhi Biological Park: पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में बने जल उद्यान का कायाकल्प होने जा रहा है. सरकार के द्वारा 2 करोड़ की लागत से इसका विस्तार किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

संजय गांधी जैविक उद्यान का कायाकल्प

पटना: राजधानी पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान लोगों के लिए एक पर्यटन स्थल, यहां लोग प्राकृतिक का आनंद लेने के साथ ही कई तरह के जीव-जंतुओं को देखने आते हैं. पटना जू में पर्यटकों के लिए अलग-अलग पार्क भी बनाया गया है जिसमें जल उद्यान काफी खास है. जल उद्यान चिड़ियाघर पहुंचने वाले लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट है. जहां पर पहाड़ बनाकर उस पर पत्थर से दो हाथी की मूर्ति बनाई गई है. दोनों हाथी के बीच से खूबसूरत झरना बहता है. झरने का पानी जल उधान में गिरता है.

जल उद्यान का होगा कायाकल्प: जल उद्यान में कई रंगों के कमल का फूल लोगों को देखने को मिलता है. झरने के बीचो-बीच कई पत्थर रखे गए हैं जिस पर लोग अपने पैर रखकर झरने को पार करते हैं और सेल्फी लेते हैं. जल उद्यान का उद्घाटन लालू प्रसाद यादव के हाथों 1993 में किया था. अब जल उद्यान का आकार बड़ा किया जाएगा. जहां पर विजिटर्स का एक नया सेल्फी प्वाइंट और मनोरंजन केंद्र होगा.

संजय गांधी जैविक उद्यान का कायाकल्प
संजय गांधी जैविक उद्यान का कायाकल्प

झरने की खूबसूरती में लगेगा चार-चांद: पटना जू के रेंज ऑफिसर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जल उद्यान के आकार का लगभग 2 करोड़ की लागत से विस्तार किया जाएगा. 40000 स्क्वायर फीट में इसका विस्तार किया जाएगा, टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है. इसमें चार फुहारे लगाए जाएंगे. तालाब में कमल के फूल के साथ ही सुगंधित और कई फूल लगाए जाएंगे. इसके साथ झरने के पहाड़ को 25 फिट किया जाएगा. अभी वर्तमान में यह 15 फिट का है.

प्रतिदिन दिन हजारों की संख्या में आते हैं पर्यटक: म्यूजिक लाइट के साथ इस झरने के बीचो-बीच लोग प्रवेश करेंगे जहां पर लोगों के शरीर पर पानी फुहारा भी गिरेगा. फुहारे से लोगों को एक अलग अनुभव प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए नया लुक देने के मकसद से इसका विस्तार किया जा रहा है. प्रतिदिन लगभग 5000 से 6000 लोग पटना जू पहुंचते हैं. छुट्टी के दिन इसकी संख्या में बढ़ोतरी होती है.

संजय गांधी जैविक उद्यान का कायाकल्प
संजय गांधी जैविक उद्यान का कायाकल्प
"पटना जू में जिस हिसाब से लोग घूमने आते हैं, उसे लेकर हर बार पटना जू प्रशासन की तरफ से कुछ अलग करने की कोशिश की जाती है. यहां बाहर से चिड़िया और कई जानवर मंगवाए जाते हैं. इस बार पुराने हो चुके जल उद्यान को नया रूप देने का निर्णय लिया गया है."-अरविंद कुमार वर्मा, रेंज ऑफिसर, पटना जू

पढ़ें-ठंडी में गर्मी का अहसास, पटना Zoo में जानवरों को 5 स्टार मैन्यू, नहाने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.