ETV Bharat / state

कोरबा में पोलिंग बूथों में पहुंचा मतदान दल, केंद्र में ही कटेगी रात, अगले सुबह वोटिंग होगी शुरु - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 6, 2024, 7:48 PM IST

छत्तीसगढ़ में तीसरे और सबसे बड़े चरण का मतदान 7 मई को होगा. मतदान के लिए कोरबा के आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज परिसर से मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. कोरबा और रामपुर विधानसभा के लिए ईवीएम सहित जरूरी मतदान सामग्री बांटी गई. एमडीपी कॉलेज, कटघोरा से पाली तानाखार और कटघोरा विधानसभा के लिए मतदान सामग्री बांटी गई. सामग्रियों का मिलान करने के बाद कड़ी सुरक्षा में मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं.

Lok Sabha Election 2024
कोरबा में पोलिंग बूथों में पहुंचा मतदान दल (Etv Bharat Chhattisgarh)

पोलिंग बूथों के लिए मतदान दल की तैयारी पूरी (Etv Bharat Chhattisgarh)

कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदान कर्मियों को रवाना किया. अब 6 मई की रात पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केंद्र में ही बिताएंगे. जिसके बाद सुबह उठकर 7 बजे से मतदान शुरू कराएंगे. 7 मई की सुबह मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

दूर दराज के केंद्रों के लिए वाहन किए गए रवाना : मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन में बसों का अधिग्रहण किया है. स्कूल बस और सिटी बसों को काम पर लगाया गया है. प्रत्येक रूट पर प्रभारी और सेक्टर ऑफिसर को जवाबदेही दी गई है. कोरबा लोकसभा के कई इलाके ऐसे हैं जो काफी वनांचल और अंदरूनी क्षेत्रों में हैं. इन क्षेत्रों के लिए भी मतदान दलों को रवाना किया गया है. 6 मई की दोपहर तक दूरस्थ क्षेत्रों के दल रवाना हो चुके हैं.

Lok Sabha Election 2024
अगले सुबह वोटिंग होगी शुरु (Etv Bharat Chhattisgarh)

मतदान दलों को दी गई दो तरह की सामग्री : मतदान दलों को दो तरह की सामग्री का वितरण किया गया है. एक सामान्य सामग्री है, जिसमें ईवीएम मशीन होती है. जबकि दूसरे में बूथ लेवल की सामग्री होती है. मतदान दलों को ईवीएम के अलावा कई तरह के प्रपत्र दिए गए हैं, लिफाफे दिए गए हैं, जिसे उन्हें मतदान केंद्र में पहुंचकर भरना होगा.इसके अलावा मशीन को सील करने की सामग्री भी मतदान कर्मियों को दी गई है. साथ ही साथ मतदाता सूची भी मतदान कर्मियों को मिली है. जिसका मिलान करने के बाद ही कर्मी किसी भी व्यक्ति को मतदान करने की अनुमति देंगे. मतदान दलों को 6 मई की सुबह ही ये बताया गया है कि उनकी ड्यूटी किस मतदान केंद्र में लगी है. इसके बाद सभी अपने मतदान केंद्र की सामग्री, वितरण केंद्र में बने काउंटर से प्राप्त करने के बाद उसका मिलान किया और फिर पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुए.

Lok Sabha Election 2024
पोलिंग बूथ में ही कटेगी रात (Etv Bharat Chhattisgarh)

कोरबा लोकसभा का स्टेटस

कुल मतदान केंद्र- 2023
कुल विधानसभा - 08
कुल मतदाता- 16 लाख 18 हजार 864
पुरुष- 8 लाख 3 हजार 520
महिला- 8 लाख 15 हजार 292
थर्ड जेंडर- 52
लिंगानुपात- 1019
दिव्यांग मतदाता- 14 हजार 335
18 से 19 वर्ष के मतदाता- 46 हजार 831
85+ मतदाता- 6 हजार 366


शाम 7 बजे से जमा होंगे ईवीएम : मतदान केंद्र में वितरण प्रभारी और एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को सामग्रियों का वितरण कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा और वाहन व्यवस्था के साथ उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा रहा है.

''वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक है. वोटिंग कराने के बाद वह सारे जरूरी प्रपत्र को भरेंगे और मशीन को सील करेंगे. इसके बाद जिस काउंटर से उन्होंने मतदान सामग्री को प्राप्त किया है. उसी काउंटर पर इसे वापस जमा करेंगे. सामान्य तौर पर शाम 7 बजे के बाद ही मतदान दलों की वापसी होती है. यहां हम सारी व्यवस्था करके रखते हैं. मतदान सामग्री को सुरक्षित तौर पर जमा करने के पश्चात ही सेक्टर ऑफिसर के माध्यम से मतदानकर्मियों को भारमुक्त किया जाएगा.'' श्रीकांत वर्मा,एसडीएम



1054 मतदाता मित्र मतदान केन्द्रों में देंगे सेवा : 7 मई को मतदान दिवस पर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों में 1054 मतदाता मित्र भी सेवा देंगे. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कार्यालय को समन्वय केन्द्र बनाया गया है. जिला संगठन आयुक्त डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी की टीम को मतदाता मित्रों को सूचीबद्ध करने का काम सौंपा गया है.


200 मीटर की परिधि में चुनाव प्रचार प्रतिबंध : मतदान दिवस के 48 घंटे पहले किसी भी मतदान केन्द्र के 200 मीटर परिधि में चुनावी प्रचार-प्रसार, राजनीतिक दल का प्रवेश निषेध रहेगा. इसके लिए नियुक्त प्रेक्षक, अधिकृत अधिकारी, पुलिस अधिकारी को छोड़कर मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन, वायरलेस की अनुमति नहीं होगी.

मतदान में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई : कोई भी व्यक्ति जो मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी के वैध निर्देशों का पालन करने में विफल रहता है या दुर्व्यवहार करता है. उसे किसी भी पुलिस अधिकारी या पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र से हटा सकते हैं. कोई भी व्यक्ति, जो किसी भी चुनाव में धोखाधड़ी से या अनधिकृत रूप से मतदान केंद्र से वोटिंग मशीन ले जाता है या ले जाने का प्रयास करता है उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

कोरबा के 249 बूथों पर महिलाकर्मियों की ड्यूटी : कोरबा विधानसभा के सभी 249 बूथ में महिला कर्मचारियों का ड्यूटी लगाई गई है. महिलाओं को उनके आसपास के क्षेत्र में ही ड्यूटी दी गई है. जबकि पुरुष मतदान कर्मियों को उनके विधानसभा क्षेत्र के बाहर ड्यूटी दी गई है.

कोरबा में महिलाओं के जिम्मे चुनाव की कमान, 249 पिंक बूथों पर दिखेगी नारी शक्ति - Pink Booths In Korba

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव तीसरा चरण, पोलिंग बूथ पर मतदान दल रवाना, 30 संगवारी बूथ आकर्षण का केंद्र

रायपुर में आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद !, 800 करोड़ का भुगतान बाकी -


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.