ETV Bharat / state

मुंगेर में 55 फीसदी हुई वोटिंग, ललन सिंह का कब्जा रहेगा बरकरार या अनिता देवी जलाएंगी लालटेन? सबकुछ EVM में कैद - Voting In Munger

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 6:28 AM IST

Updated : May 13, 2024, 8:07 PM IST

Munger Lok Sabha Seat: चौथे फेज के तहत मुंगेर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. यहां जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह और आरजेडी कैंडिडेट अनिता देवी के बीच मुख्य मुकाबला है. 2019 के लोकसभा चुनाव में ललन सिंह ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराया था.

Voting In Munger
मुंगेर में मतदान (ETV Bharat)

मुंगेर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान हुए. यहां से जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. उनको बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी से कड़ी टक्कर मिल रही है. मुंगेर लोकसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. सभी प्रत्याशियों ने कड़ी धूप में जी तोड़ मेहनत की है. अब मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है.

Munger Lok Sabha Seat:

  • मुंगेर में शाम 6 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग
  • मुंगेर में शाम 5 बजे तक 51.44 फीसदी वोटिंग
  • मुंगेर में दोपहर 3 बजे तक 43.55 फीसदी वोटिंग
  • मुंगेर में दोपहर 1 बजे तक 35.09 फीसदी वोटिंग
  • मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के नौलखा स्थित मतदान केंद्र संख्या 177, 178 पर मतदाताओं को प्रभावित करने की आशंका के मद्देनजर आरजेडी के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया.
  • बाढ़ में मोकामा विधायक और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मतदान किया.
  • मुंगेर के दो बूथों पर पथराव, दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
  • लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाका कोडासी में भी विकलांग युवती ने किया अपना मत का प्रयोग.
  • मुंगेर में 11 बजे तक 23.85 फीसदी वोटिंग
  • मुंगेर के दो बूथों पर पथराव, दो लोगों को हिरासत में लिया गया
  • मुंगेर में पीठासीन अधिकारी की मौत
  • मुंगेर में सुबह 9 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान
  • मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 322 और 323 पर मतदाताओं में उत्साह.
  • मुंगेर में बूथ संख्या 210 पर P1 मतदानकर्मी की मौत, दिल का दौरा पड़ने से गई जान, दूसरे मतदानकर्मी की हुई नियुक्ति
  • सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतारें
  • सुबह 7 बजे से मुंगेर सीट पर मतदान शुरू

सूर्यगढ़ा में कुछ बूथों पर 4 बजे तक ही वोटिंगः मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लिए मुंगेर, जमालपुर, लखीसराय, बाढ़ और मोकाम विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से 6 बजे तक चलेगा. लेकिन, लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 119 बूथों पर मतदान प्रातः 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक ही होगा. सूर्यगढ़ा के अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान प्रातः 7 बजे से संध्या 6 बजे तक होगा.

प्रशासनिक तैयारियां पूरीः मतदान शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूर कर ली है. जिले के बार्डर पर 24 घंटे सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए चिह्नित लोगों से बंधपत्र थाना स्तर पर भरवाने का सिलसिला जारी है. जबकि सीसीए थ्री के तहत अब तक 127 हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई की गयी है. वो दूसरे थाना में जाकर हाजरी लगा रहे हैं.

चल रहा चेकिंग अभियानः पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा चुनाव को लेकर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता पालन कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 5 सीमा पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. जहां पर 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. जबकि अन्य 10 स्थानों पर शहर में चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां जांच वाहनों की जांच की जा रही है. चेकपोस्ट पर जांच सही तरीके से हो रही है या नहीं. इसके लिए क्यूआटी लगातार भ्रमण कर रही है.

महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ीः मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में इस बार 20 लाख 27 हजार 616 मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 15 हजार 110 थी, जो अब 10 लाख 75 हजार 640 तक पहुंच गई है. 2019 के लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 79 हजार 648 थी, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 9 लाख 51 हजार 924 हो गयी है.

ये भी पढ़ें: क्या लालू का सियासी 'चक्रव्यूह' भेद पाएंगे नीतीश के ललन, जानिये बिहार की हॉट सीट मुंगेर का पूरा समीकरण - MUNGER LOK SABHA SEAT

Last Updated :May 13, 2024, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.